प्रयाग संगीत समिति एवं भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हुआ मंचन

नेपाल एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका 'सीता स्वयंवर' की प्रस्तुति

ALLAHABAD: नेपाल एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा के कलाकारों ने इलाहाबाद में नृत्य नाटिका 'सीता स्वयंवर' की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की। प्रयाग संगीत समिति एवं भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह के जरिए नेपाली कलाकारों ने आठ दृश्यों में सीता स्वयंवर की संपूर्ण गाथा का आकर्षक प्रदर्शन किया।

मंच पर कलाकारों द्वारा गुरु विश्वामित्र का जंगल में शिष्यों राम और लक्ष्मण को दानवों से बचाव का मंत्र प्रदान करना, राम व लक्ष्मण को लेकर मिथिला जाना, राजा जनक द्वारा सभी का स्वागत, सीता द्वारा गौरी पूजा के लिए महल के बाहर निकलना, धनुष तोड़ना, राम व लक्ष्मण का अयोध्या लौटना व वहां राम, सीता व लक्ष्मण का खुशियां मनाकर स्वागत जैसे दृश्यों की प्रस्तुति की गई।

क्षेत्रीय अधिकारी ने किया शुभारंभ

मुख्य अतिथि भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार व समिति कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समिति के सचिव अरुण कुमार ने नेपाली कलाकारों को समिति का प्रतीक चिन्ह नटराज की मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन डॉ। मधु रानी शुक्ला का रहा।