-उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, शराब कारोबारी हुए फरार

-दाईगुट्टू ग्वालापट्टी स्थित दो मकानों में चल रहा था शराब का अवैध कारोबार

-शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही है छापेमारी

JAMSHEDPUR: उलीडीह थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू ग्वालापट्टी स्थित दो मकानों में छापेमारी कर उत्पाद विभाग तीन लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। छापामारी टीम को देखते ही मकान में शराब बेच रहे लोग भागने में सफल हो गए। सहायक आयुक्त निरीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर गुरुवार की सुबह करीब क्क् बजे हुई इस छापेमारी में पकड़ी गए अवैध शराब का अनुमानित मूल्य करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

मिली थी सूचना

सहायक निरीक्षक आयुक्त अरविंद कुजूर ने पत्रकारों को बताया कि दाईगुट्टू एरिया के दो घरों में विदेशी और देशी शराब का अवैध कारोबार कई दिनों से चल रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही तत्काल कारवाई करते हुए निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन कर एरिया में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब बेच रहे और पी रहे लोग भाग खड़े हुए। उन्होंने बताया कि इन दोनों मकानों में अवैध शराब का कारोबार दाइगुट्टू ग्वालापट्टी निवासी देबू व नीरू द्वारा करवाया जा रहा था।

की जा रही छापेमारी

दोनों की गिरफ्तारी को लेकर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश, निरीक्षक उत्पाद श्रितिज विजय मिंज, अवर निरीक्षक उत्पाद त्रीपुरारी झा, अवर निरीक्षक उत्पाद उमेश झा, नव नियुक्त अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद बल के जवान शामिल थे।

बरामद सामान

फ्00 लीटर देशी शराब, 8 पेटी बीयर, ब् पेटी रम, फ्7भ् एमएल की 7 पेटी विस्की, 7भ्0 एमएल विस्की की ब् पेटी, क्80 एमएल विस्की की ख् पेटी मेकडॉयल और ऑफिसर च्वाइस, एक डीप फ्रिजर, चार गैलन।

फीगर स्पीक्स

फ्00

ली। देशी शराब

08

पेटी बीयर

ब्

पेटी रम

क्फ्

पेटी विस्की

0क्

डीप फ्रिजर

0ब् गैलन