अगले 48 घंटे

आप के सस्पेंडेड नेता विनोद कुमार बिन्नी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बगावत छेड़ दी है. बिन्नी ने कहा है कि अगर अगले 48 घंटों में आम आदमी पार्टी ने उनकी सभी मांगे नहीं मानी तो सरकार गिरा दी जाएगी. बिन्नी हमेशा की तरह एक बार फिर अरविंद केजरीवाल और पार्टी के लिए मुसीबत बनते जा रहें हैं. केजरीवाल इस बार चारों ओर से घिरते नजर आ रहें हैं. वहीं बिन्नी को पार्टी से उनके अनुशासनहीन होने के कारण निकाल दिया गया था.

और कौन है बिन्नी के साथ

पार्टी से निष्कासित नेता विनोद कुमार बिन्नी ने जदूयु विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के साथ मिलकर आप के खिलाफ ये मोर्चा शुरु किया है. बिन्नी ने कहा है कि वो शोएब इकबाल और रामबीर के साथ मिलकर उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलेंगे और इस बारे में बात करेंगे. बिन्नी ने कहा है कि अगर हमारी मांगे 48 घंटों में पूरी नहीं की गईं तो हम अपना समर्थन वापस ले लेगें. बिन्नी ने कहा कि वो आप के दो और अन्य विधायकों के साथ राजनितिक मोर्चा बनाएंगे.

बिन्नी की एहम मांगे

बिन्नी ने विधानसभा चुनावों से पहले किए गए को पूरा करने के साथ- साथ कई मांगे रखी हैं,

1. बिन्नी ने सरकार से पानी और बिजली संबंधित मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को बिजली दरों में 8% की बढ़ोतरी पर सब्सिडी देनी चाहिए. वहीं डीईआरसी ने इस महीने से बिजली दरों में 6 से 8% की बढ़ोतरी की है.

2. बिन्नी ने कहा कि सरकार को वादे के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला दस्ते का गठन करना चाहिए.

3. 700 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने वालों पर पूरे पानी का बिल वसूलने के बजाए 700 लीटर से जितना ज्यादा पानी इस्तेमाल हुआ उसी का बिल वसूला जाना चाहिए.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk