नुस्खा नंबर 1 - बालों में करें ऑयल मसाज

होली पर खतरनाक रंगों के प्रभाव से बचने के लिए बालों को अच्छी तरह से मसाज किया जाना जरूरी है. इसके लिए आप जेबोरेंडी ऑयल लगा सकते हैं. यह तेल बालों की जड़ों पर एक प्रोटेक्टिव कोट बनाने के लिए जानी जाती है. इससे होली खेलने के दौरान आपके बालों में केमिकल बेस्ड कलर्स और डस्ट का प्रभाव नहीं पड़ता है.

नुस्खा नंबर 2 - ट्राई करें ऑलिव ऑयल

अगर आप जेबोरेंडी का तेल नहीं लगाना तो आप ऑलिव ऑयल ट्राई कर सकते हैं. ऑलिव ऑयल से अपने बालों में मसाज करते टाइम आप अपने बालों में नींबू की बूंदे डाल सकते हैं. इससे आप रंगों से होने वाले इंफेक्शन और डेंड्रफ से बच सकते हैं.

नुस्खा नंबर 3 - जोजोबा और रोजमेरी तेल भी करें ट्राई

अगर आप ऑलिव ऑयल भी ट्राई नहीं करना चाहते हैं तो आप जोजोबा और ऑलिव ऑयल के मिक्सचर को यूज कर सकते हैं. इसको लगाने से आपकी स्केल्प पर रंगों का प्रभाव नहीं पड़ेगा.

नुस्खा नंबर 4 - सर पर डालें बंदाना

इससे पहले दिए नुस्खों को अपनाने के साथ-साथ आप अपने सर को बंदाना या कैप से ढक सकते हैं. ऐसा करने से आप रंगों के डायरेक्ट प्रभाव में आने से बच सकते हैं. इसके साथ-साथ आप एक स्टाइलिश बंदाना पहनकर कूल भी दिख सकते हैं.

नुस्खा नंबर 5 - लगाएं खूब सारा मॉइश्चराइजर

बालों के साथ-साथ जरूरी है कि आप अपनी स्किन का भी पूरा ख्याल रखें. इसके लिए आप मॉइश्चराइजर का यूज कर सकते है. इसके अलावा पेट्रोलियम जैली और कोकोनट ऑयल को अपने शरीर के उन भागों पर लगा सकते हैं जो रंग के डायरेक्ट कॉंटेक्ट में आते हैं.

inextlive from News Desk