एमएनएनआईटी के एमपी हाल में 06वें इंटरनेशनल एंड 43वें नेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत

ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के एमपी हाल में 06वें इंटरनेशनल एंड 43वें नेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत हो गयी। इस तीन दिवसीय आयोजन का टॉपिक फ्लूड मैकेनिक्स एंड फ्लूड पावर था। इसके पहले दिन का शुभारम्भ संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो। आईके भट्ट द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी मद्रास के प्रो। टी। सुन्दर राजन थे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो। अनुज जैन ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश से लगभग 500 वैज्ञानिक शोधकर्ताओं एवं इंजीनियरों ने भाग लिया है।

समाज में प्रभाव व महत्व को बताया

उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य फ्लूड मैकेनिक्स एंड फ्लूड पावर विषय की बारीकियों को विस्तार से समझने तथा समाज में इसके प्रभाव एवं महत्व को समझना है। कार्यवाहक निदेशक प्रो। आईके भट्ट ने बताया कि द्रव यांत्रिकी एवं द्रव पावर 2016 अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन किसी एनआईटी में आयोजित करने का श्रेय सबसे पहले एमएनएनआईटी इलाहाबाद को प्राप्त हुआ है। अभी तक इस प्रकार के सम्मेलन सिर्फ आईआईटी में ही किये जाते थे।

इन बिन्दुओं पर रखी गई बात

तीन दिवसीय सम्मेलन में सैद्धान्तिक फ्लूड डायनमिक्स, प्रवाह अस्थिरता, संक्रमण, अशांति एवं नियंत्रण, प्रयोगिक फ्लूड डायनमिक्स: मापन तकनीक एवं उपकरण, कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनमिक्स, द्रव मशीनरी एव द्रव बिजली, आईसी इंजन एवं गैस टर्बाइन, द्रव संरचना, माइक्रो नैनो, उर्जा तथा पर्यावरण इत्यादि विषयों पर देश विदेश से आये विद्वानों द्वारा चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ। रवि प्रकाश, डॉ। शिवेश शर्मा, डॉ। तनुज नंदन, डॉ। अक्षय रंजन पाल, डॉ। जिशान समेत भारी संख्या में प्रतिभागी एवं टेक्नोक्रेट्स मौजूद रहे।