-आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ की तरफ से आयोजित होगा 'पाथवे- हाऊ टू चूज अ राइट कॅरियर'

-10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के सवालों का आई नेक्स्ट एक्सप‌र्ट्स देंगे जवाब

GORAKHPUR: कॅरियर को लेकर सवाल उठना लाजिमी है, लेकिन कॅरियर को सही दिशा मिले यह भी जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि दसवीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में कॅरियर को लेकर में कई सवाल उठते हैं। उन्हें मालूम नहीं होता है कि उन्हें किस फील्ड में अपना गोल सेट करना चाहिए। किस फील्ड में बेहतर परफॉर्म कर वह अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के मन में उमड़ रहे इन्हीं सवालों के जवाब के लिए आई नेक्स्ट लेकर आया है कॅरियर पाथ प्रेजेंट्स 'पाथवे- हाऊ टू चूज अ राइट कॅरियर'। इसमें स्टूडेंट्स न सिर्फ अपने कॅरियर को अलग दिशा दे सकते हैं, बल्कि मुसीबतों को दूर कर सकते हैं। पेरेंट्स भी आई नेक्स्ट एक्सप‌र्ट्स से सवाल कर सकते हैं।

सवालों के मिलेंगे जवाब

स्टूडेंट्स के फ्यूचर को लेकर संजीदा आई नेक्स्ट कॅरियर पाथ स्टूडेंट्स का बराबर मार्गदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में अब स्कूल में काउंसिलिंग सेशंस ऑर्गनाइज कर स्टूडेंट्स की क्वेरीज का सॉल्युशन दिया जा रहा है। चाहे मेडिकल फील्ड में कॅरियर बनाना हो या फिर इंजीनियरिंग में, सभी फील्ड से जुड़े सवालों के जवाब एक्सप‌र्ट्स देंगे। इस इवेंट में 10वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। इन स्टूडेंट्स इस दौरान सवालों के जवाब सीनियर डेवलपमेंट अफसर, एलआईसी व राइटर शैलेष मणि त्रिपाठी देंगे।

आज होगा इवेंट

- आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, देवरिया रोड में 10 मई की सुबह 10 से 11 बजे तक।