- चेतगंज में अवैध रूप से पटाखों को स्टोर करके रखे मकान में आग लगने के बाद पटाखों में हुआ ब्लास्ट

- मकान मालकिन समेत किरायेदार युवती घायल, पुलिस जुटी सिलिंडर ब्लास्ट बताने में

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुरा इलाके में मंगलवार की रात अवैध रूप से पटाखों को स्टोर करके रखना मकान मालिक और किरायेदार को भारी पड़ गया। खाना पकाते वक्त गैस लीकेज से लगी आग के बाद पटाखों में हुए विस्फोट के चलते कमरे की छत बैठ जाने से मलबे में दबने से मकान मालकिन शबनम 40 वर्ष और किरायेदार मनकसा 18 वर्ष जख्मी हो गई। दोनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां शबनम की हालत गंभीर बनी है।

महक रहा था बारूद

हबीबपुरा में शाहिद का मकान है। मकान के ऊपर के फ्लोर पर शाहिद पत्नी शबनम और चार बेटे रहते हैं जबकि नीचे किराये पर मनकसा परिवार संग रहती है। शाहिद का कहना है कि वो ट्रैवल और बुनकारी का काम करता है जबकि क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक दीवाली के लिए पटाखों का अवैध रूप से भंडारण करके रखा गया था। जो खतरा बन गया और खाना पकाते वक्त गैस रिसाव के बाद आग लगने से पटाखों में धमाके शुरू हो गए। जिसके चलते घर की छत बैठ गई और उसमे दबने से शबनम और वहां मौजूद मनकसा जख्मी हो गई। दोनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने शबनम की बॉडी में बारूद होने की भी बात कहीं है। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी सिटी राजेश यादव और चेतगंज सीओ अनुराग आर्या का कहना था कि ब्लास्ट की वजह क्या है ये अभी साफ नहीं है। सिलिंडर है या पटाखा इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।