- औंग स्थित सिद्धलक्ष्मी एल्यूमिनियम फैक्ट्री में विस्फोट से मची भगदड़

- फैक्ट्री प्रबंधतंत्र ने सभी घायलों को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया

FATEHPUR: औंग थाने के रानीपुर जीटी रोड स्थित सिद्धलक्ष्मी एल्यूमिनियम फैक्ट्री में शुक्रवार को दोपहर एल्यूमिनियम गलाते समय अचानक फाउंड्री भट्ठी फट जाने से विस्फोट हो गया। जिससे सुपरवाइजर व आपरेटर समेत क्ख् मजदूर झुलस गए। विस्फोट इतना भीषण था कि दहशत के मारे कर्मचारी दूर दराज जा छिपे। फैक्ट्री प्रबंधतंत्र ने आनन-फानन सभी घायलों को कानपुर नगर स्थित मोती हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया। जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सिद्ध लक्ष्मी एल्यूमिनियम फैक्ट्री के भीतर दोपहर साढ़े क्ख् बजे सुपरवाइजर अशोक कुमार व डाई आपरेटर नीरज अवस्थी मजदूरों से फाउंड्री भट्ठी में एल्यूमिनियम गलवा रहे थे। उसी बीच अचानक फाउंड्री भट्ठी फट जाने से जोरदार विस्फोट हो गया। जिसमें उक्त सुपरवाइजर व आपरेटर समेत राजेश, कमलेश, ननकऊ, सत्येंद्र, सुनील, नयन सिंह, जीतेंद्र, पप्पू, संजय गंभीर रूप से झुलस गए। विस्फोट से हुए धमाके से भयभीत फैक्ट्री के करीब डेढ़ सैकड़ा मजदूर व कर्मचारी बाउंड्री के पीछे जा छिपे। हालांकि विस्फोट बाद सभी भागकर मौके पर गए और घायलों को थाने के समीप एक निजी नर्सिग होम लेकर गए। जहां चिकित्सकीय टीम ने घायलों को भर्ती करने से इंकार कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे फैक्ट्री मालिक सुशील नेमानी सभी घायलों को गाड़ी से कानपुर स्थित मोती हास्पिटल लेकर गए। फैक्ट्री मालिक सुशील नेमानी ने हड़बड़ाहट में कुछ भी बताने में अनभिज्ञता जताई।

हादसे की सूचना पाकर कार्यवाहक एसओ संगमलाल शुक्ला मय फोर्स पहुंचे। एसओ ने बताया कि विस्फोट कैसे और क्यों हुआ, छानबीन की जा रही है। फैक्ट्री के सभी अधिकारी कानपुर चले गए है, उनके आने पर पूछताछ की जाएगी।