RANCHI: जेसीआई रांची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव ख्0क्7 की तैयारी पूरी हो चुकी है, पूरा मोरहाबादी मैदान सज-धज कर तैयार है। शुक्रवार क एक्सपो का उद्घाटन पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे.एक्सपो में में कई हैंगर बनाये गये हैं लेकिन सबसे ख़ास एक हैंगर है, जो सेंट्रली एसी जर्मन हेंगर बना है। जिसमे देश-विदेश के कुल क्भ्ब् स्टाल लग रहे है, यहां लोगो की हर तरह की जरुरत के सामान मौजूद होंगे, इसके अलावा महिला उद्यमियों की लिए एक पिंक हेंगर भी बना है जिसमे कुल ब्0 स्टाल होंगे।

हर दिन होगा कल्चरल इवेंट

एक्सपो में हर दिन कल्चरल इवेंट भी होगा जिसमें वॉइस ऑफ़ एक्सपो, हेल्दी बेबी शो, डॉग शो, डांस - पेंटिंग कम्पटीशन, एक्सपो टॉप शेफ , फैशन शो, मिस्टर मिस एक्सपो, बैटल ऑफ़ बैंड्स जैसे कई कार्यक्रम लोगो के मनोरंजन के लिए रखा गया है।

क्या- क्या है खास

ऑटो-जोन, फ र्नीचर जोन, बच्चो के लिए एम्यूजमेंट पार्क, ऑडी, मारुती, हुंडई, टोयटा, फि़ एट, निशान, हार्ले डैविडसन, हौंडा, हीरो, यामाहा, केटीम,रॉयल एनफिल्ड जैसे सभी बड़े ब्रांड के स्टाल देखने को मिलेंगे। हाट बाजार भी लग रहा है, एक बड़ा फूड कोर्ट भी रहेगा।

शनिवार की रात मिड नाईट बाजार

इस साल के एक्सपो की सबसे खास बात है कि शनिवार को मिड नाइट बाजार लग रहा है। जो रात के क्ख् बजे तक चलेगा, आधी रात तक लोग जमकर खरीदारी कर सकते हैं। यह एक्सपो में पहली बार हो रहा है।