- लिसाड़ी गेट पुलिस ने सोमन पैलेस से दबोचे चार नटवरलाल

- अभी तक 39 लोगों को गच्चा दे चुके हैं जालसाज

- ऑफिस से मिली युवतियों से भी पूछताछ जारी

Meerut: लिसाड़ी गेट पुलिस ने लोगों को लोन का झांसा देकर ठगी करने वाली एक फर्जी फाइनेंस कंपनी का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर हापुड़ रोड स्थित सोमन पैलेस से 7 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने फर्जी फाइनेंस ऑफिस से डॉक्यूमेंट, मोबाइल, कंप्यूटर, सहित अन्य इक्यूपमेंट बरामद किए हैं। पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने यह जानकारी दी।

कॉल कर देते हैं लोन का ऑफर

पूछताछ के दौरान फाइनेंस कंपनी संचालक नाजिम ने बताया कि हम लोग पूर्वी यूपी, बिहार, उड़ीसा आदि प्रदेशों में अपनी कंपनी का विज्ञापन छपवाते थे। साथ ही नेट के माध्यम से नंबर लेकर संबंधित नंबर्स पर कॉल कर अपनी ओर से लोन का ऑफर देते हैं। जिसमें 10 फीसदी ग्राहक उनकी बातों में बहक ही जाता है।

ऐसे डकारते थे लाखों रुपए

नटवरलाल ने बताया कि जब ग्राहक बताए गए डॉक्यूमेंट लेकर उनके बताए पते पर पहुंच जाता था। तभी उससे फाइल चार्ज, लीगल चार्ज, डिस्वर्समेंट चार्ज के नाम पर लाखों रुपए ठग लेते हैं।

जगह कर लेते थे चेंज

कुछ ही दिनों में वे कंपनी नाम और स्थान बदल लेते हैं। अब तक उनकी कंपनी के दस ज्यादा नाम और दस से ज्यादा ही स्थान चेंज हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार इस ऑफिस में ये जालसाज एक माह में कुल 39 लोगों को चूना लगा चुके हैं। अन्य जगह कितने लोगों को चूना लगाया गया है इसकी जानकारी पूछताछ के बाद पता चल सकेगी।

नाम बदलकर चलाते हैं धंधा

गिरफ्तार कासिफ ने बताया कि ऑफिस में काम करने वाले सभी युवकों ने अपने नाम बदले हुए हैं। काम करने वाले ज्यादातर युवक दूसरे नामों से ही काम करते हैं। जिससे ग्राहकों को आसानी से ठगा जा सके।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

-नाजिम पुत्र आकिल निवासी रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर

-कासिफ पुत्र वहाब निवासी विकासपुरी थाना लिसाड़ी गेट

-फरमान चौहान पुत्र मुज्जफर चौहान निवासी रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर

- हैदर पुत्र लियाकत निवासी विकासपुरी थाना लिसाड़ी गेट

-आसिफ पुत्र हामिद निवासी रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर

-सलमान पुत्र बुंदू निवासी उपरोक्त

- फरहान पुत्र परवेज निवासी विकासपुरी थाना लिसाड़ी गेट

फरार अभियुक्तगण

-आदिल पुत्र आकिल निवासी रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर

-सलाउदीन पुत्र मल्लू खां निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट

-शाहबाज पुत्र सलाउदीन निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ी गेट

-रजनीश पुत्र कमल सिंह निवासी न्यू गोविंदपुरी मेरठ

बरामदगी

- एक सूटकेस, फाइल फोल्डर, तीन मोहर, 2 इंक पैड

-लोन लेने वाले व्यक्तियों के नाम-पते अंकित 18 रजिस्टर

-8 पीएनटी और 2 डब्लू एलएल फोन

- 1 लैपटॉप, 2 डेस्कटॉप, 2 मॉनीटर, 2 यूपीएस, 4 माउस, 3 की बोर्ड, 2 एक्सटेन्शन बोर्ड, 1 प्रिंटर, एक यूनिटेक पावर सप्लाई, 1 टेलीसाफट मय एडप्टर,

-35 लोन की फाइलें, 11 मोबाइल फोन, 15 हजार रुपए