क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ : हटिया से पुरी के लिए जाने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस में शुक्रवार को एसी फेल हो गया. इससे बी 3 कोच में जर्नी कर रहे पैसेंजर्स गर्मी से बेहाल हो गए. इसकी कंप्लेन तत्काल रेलवे को की गई. जिसके बाद पहुंचे स्टाफ ने एसी को दुरुस्त किया. तब जाकर पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली. इस बीच कुछ पैसेंजर्स को दूसरी समस्या भी झेलनी पड़ी. गंदा बेडरोल सर्व किए जाने से भी वे नाराज दिखे. हालांकि पैसेंजर्स को गंदा बेडरोल देने की यह कोई नई घटना नहीं थी. इससे पहले भी हाईकोर्ट के जस्टिस को गंदा बेडरोल दे दिया गया था. उन्होंने इसकी कंप्लेन भी की थी. इसके बावजूद रांची डिवीजन की ट्रेनों में बेडरोल देने में लापरवाही जारी है.

बिना कवर ही दे दिया तकिया

ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले पैसेंजर्स को यात्रा से पहले बेडरोल दिया जाता है. जिसमें बेडशीट के अलावा कंबल और तकिया भी होता है. शुक्रवार को तपस्विनी एक्सप्रेस में सफर कर रहे पैसेंजर्स को दिए बेडरोल में बिना कवर का ही तकिया दे दिया गया. वहीं तकिए इतना गंदा था कि पैसेंजर्स उसका यूज करने से कतरा रहे थे. इसकी कंप्लेन भी पैसेंजर्स ने की है. अब देखना यह है कि रेलवे इस कंप्लेन पर क्या एक्शन लेता है. बताते चलें कि रांची से खुलने वाली ट्रेनों में सर्व किया जाने वाला बेडरोल हटिया और रांची के लाउंड्री में वॉश किया जाता है.