क्राइम ब्रांच व कीडगंज पुलिस ने परेड मैदान से अवैध असलहों के साथ एक को दबोचा

ALLAHABAD: कीडगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी मिथुन को गिरफ्तार किया है। दो अन्य विक्की और शकील मौके से फरार हो गए। मिथुन के कब्जे से 15 तमंचा, सात कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

मिली तमंचा बनाने की सूचना

रविवार देर रात परेड मैदान में असलहा बनाने की खबर पुलिस को मिली। एसएसपी के आदेश पर क्राइम ब्रांच के साथ ही थाना कीडगंज की पुलिस को लगाया गया। थानाध्यक्ष कीडगंज राजकुमार शर्मा, चौकी प्रभारी हरगोविंद सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, स्वॉट प्रभारी बृंदावन राय ने टीम के साथ छापेमारी कर मिथुन पटेल पुत्र बनवारी लाल निवासी काजीपुर नैनी को दबोचा।

पप्पू को देना था तमंचा

अंधेरे का फायदा उठाकर घूरपुर के सिरंगापुर निवासी विक्की और शकील फरार हो गए। मिथुन ने बताया कि वह काफी समय से अवैध तमंचा बनाने का काम कर रहा था। वह अक्सर ठिकाना बदलता रहता था। रविवार रात पप्पू नाम के व्यक्ति को तमंचा देना था। तभी पुलिस ने पकड़ लिया।