GORAKHPUR: समर सीजन पीक पर है, ऐसे में ज्यादातर ट्रेंस में लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं एनई रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोचेज लगाने का डिसीजन लिया है। एनई रेलवे सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि क्ख्भ्ब्क् गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस में क्ब् से क्म् मई के बीच गोरखपुर से स्लीपर का एक कोच, क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस में क्म् से क्8 मई तक एलटीटी से स्लीपर का एक कोच, क्भ्008 कृषक एक्सप्रेस में क्ब् से क्म् मई तक लखनऊ से स्लीपर का एक कोच, क्भ्007 कृषक एक्सप्रेस में क्भ् से क्7 मई तक मण्डुवाडीह से स्लीपर का एक कोच लगाया जाएगा।