-स्कूल, कालेज से नहीं मिल रहा कार्ड, दुकान पर देने पड़ रहे 25 रुपये

-पहले कुछ शिक्षण संस्थाओं ने छपवाकर दिये थे परिवहन निगम को कार्ड

-शिक्षा विभाग भी इस ओर नहीं दे रहा कोई ध्यान

ROORKEE : सरकार की ओर से छात्राओं के लिये संचालित की जा रही नि:शुल्क स्कूल, कॉलेज तक लाने- ले जाने की योजना को सरकारी विभाग, स्कूल, कॉलेज ही पलीता लगा रहे हैं। छात्राओं को न तो फॉर्म दिया जा रहा है और न ही कार्ड, रोडवेज के कर्मचारी भी छात्राओं को एक फोटो स्टेट पर फॉर्म एवं कार्ड लेने के लिये भेज दे रहे हैं, जहां से ख्ख् और ख्भ् रुपये में कार्ड मिल रहा है।

ख्0 रुपए में बेच रहे हैं कार्ड

प्रदेश सरकार की ओर से छात्राओं के लिये नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी गई थी। सरकार की ओर से कहा गया कि शिक्षण दिवस के दिन रोडवेज बसों में छात्राओं की यात्रा नि:शुल्क होगी। इसके लिये छात्राओं को रोडवेज की ओर से एक पास जारी किया जाएगा। छात्राओं को स्कूल, कॉलेज से फॉर्म एवं एक कार्ड को भरवाकर रोडवेज बस अड्डे पर जमा करना होगा लेकिन स्कूल, कॉलेज छात्राओं को न तो फॉर्म दे रहे हैं और न ही कार्ड। वहीं स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से पिछले वर्ष दिये गये कार्ड समाप्त हो गये है। अब तक किसी ने यह उपलब्ध नहीं कराया है। इसके चलते रोडवेज के कर्मचारी कचहरी के सामने एक फोटो स्टेट मशीन पर छात्राओं को पास लेने के लिये भेज दे रहे हैं। यहां पर भ् रुपये का फॉर्म और ख्0 रुपये में यात्रा पास का कार्ड मिल रहा है।

'रोडवेज से केवल पास जारी होते हैं। पास पर परिवहन निगम का होलोग्राम लगाया जाता है। बाकि पास, और फॉर्म आदि सब कुछ शिक्षण संस्थान ही उपलब्ध कराएगी। पिछले साल कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने पास दिये थे, इस साल किसी ने पास नहीं दिये है, इसलिये छात्राओं को अपने स्तर से ही व्यवस्था करनी पड़ रही है.'

- जेके शर्मा सहायक महाप्रबंधक रुड़की डिपो

'इस बाबत स्कूल, कॉलेजों से संपर्क किया जाएगा कि पास बनाने में किस तरह की दिक्कत आ रही है। शिक्षण संस्थाएं अपने संस्थान के नाम के भी कार्ड छपवा सकते हैं.'

- अजय कुमार नौडियाल मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार