2 से 3 घंटा अतिरिक्त कटौती

इस समय सिटी में रूटीन कटौती के नाम पर डेली 7 घंटे बिजली कट रही है, लेकिन अनपरा में 500 मेगावाट कम उत्पादन से 2 से 3 घंटा एक्स्ट्रा कटौती शुरू हो गई है। यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो एक्स्ट्रा कटौती के घंटे में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। मंडे की शाम बिना शेड्यूल 7 बजे से 8 बजे तक सिटी में बत्ती गुल रही। वहीं ट््यूजडे को दोपहर की रूटीन कटौती को एक घंटा बढ़ा कर चार घंटा कर दिया गया।

एक माह लग सकता है समय

सिटी के एक एसडीओ का कहना है कि अनपरा की पांचवीं यूनिट से 500 मेगावाट बिजली पैदा होती है। इसमें जो भी टेक्निकल प्रॉब्लम आयी है, उसे सही होने में कम से कम 30 दिन लग सकते हैं। सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि अगले माह से सीबीएसई और यूपी बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इतने महत्वपूर्ण समय बिजली न होने के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रूटीन कटौती का यह है शेड्यूल

महानगर विद्युत वितरण निगम को 26 जनवरी से 28 फरवरी तक 7 घंटा डेली रूटीन कटौती का आदेश है। सुबह 5 से 7 बजे, दोपहर 12 से 3 बजे और रात 10 से 12 बजे तक रूटीन कटौती का शेड्यूल निर्धारित है।

अनपरा की खराब हुई यूनिट के कारण दो से तीन घंटे एक्स्ट्रा बिजली कटौती हो रही है। ऊपर के आदेश पर ही इमरजेंसी कटौती की जाती है।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम