धर्म में कोई रुचि नहीं

फ्रांस की राजधानी पेरिस के उपगनरीय इलाके सां डेनि में बुधवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद को उड़ाने वाली महिला आत्मघाती हमलावर 26 वर्षीय हसना अत बोलाचेन की कुछ सनसनीखेज तस्वीरें सामने आई है। इनमें से एक तस्वीर में वह बाथटब में नजर आ रही है। उसके भाई यूसुफ अत बोलाचेन के हवाले से मिरर ने बताया है कि धर्म में उसकी कोई रुचि नहीं थी। वह कुरान नहीं पढ़ती थी और एक महीने पहले ही बुर्का पहनना शुरू किया था। यूरोप की इस पहली महिला फिदायीन के दोस्तों के अनुसार हसना को पार्टियों से काफी लगाव था और वह शराब पीना पसंद करती थी।

5 साल से बातचीत बंद

काउबॉय हैट पहनने के कारण दोस्तों के बीच वह "काउगर्ल" के नाम से मशहूर थी। मोरक्को से उसका परिवार 1973 में पेरिस आया था। यूसुफ के अनुसार हसना अपनी ही दुनिया में व्यस्त रहती थी। वह फेसबुक और व्हाट्सएप पर काफी सक्रिय थी और हमेशा दूसरों की आलोचना करती रहती थी। भाई-बहन का रिश्ता सहज नहीं था और पांच साल से बातचीत बंद थी। रविवार को आखिरी बार यूसुफ ने उसे फोन किया था। तीन सप्ताह पहले उत्तर-पूर्वी पेरिस के उपनगरीय इलाके द्रांसी में एक महिला मित्र के साथ रहने के लिए हसना ने घर छोड़ा था।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk