बनेगी eye bank

मेडिकल कॉलेज में अब कॉर्निया को सेफ तरीके से रखा जा सकेगा। हर महीने यहां पर तीन से चार लोग मृत्यु के बाद अपनी आई डोनेट करते हैं। मगर, कॉर्निया को रखने के लिए मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के पास आई बैंक की व्यवस्था नहीं है। अब सेंट्रल गवर्नमेंट की एक स्कीम के तहत यहां पर आधुनिक आई बैंक खोली जा रही है। गवर्नमेंट इसके लिए 15 लाख का बजट देती है लेकिन सालों से यहां पर इस बजट का यूज ही नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज की ओर से इसके लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है।

उठाया था मुद्दा

पिछले दिनों सिटी की समाजसेवी संस्था आगरा विकास मंच ने भी यूपी के सीएम से आई बैंक कॉलेज में बनवाने का मुद्दा उठाया। संस्था की ओर से अब तक नेत्रदान महादान अभियान के तहत अब तक 185 लोगों को खोई हुई उनकी आंखों की रोशनी मिल चुकी है। मगर प्राप्त कार्निया को रखने के लिए मेडिकल कॉलेज के पास कोई आई बैंक नहीं थी।

वर्जन

लेटेस्ट आई बैंक के लिए शासन को प्रपोजल बनाकर भेज दिया गया है। जल्द ही यहां पर आधुनिक आई बैंक बनकर तैयार हो जाएगा।

- डॉ। एनसी प्रजापति, प्रिंसीपल

संस्था की ओर से सीएम को आई बैंक के निर्माण के लिए फैक्स भेजा गया है। कॉर्निया की सेफ्टी के लिए आई बैंक जरूरी है।

- अशोक जैन सीए, आगरा विकास मंच