-अन्य छह आई बैंक दो से तीन महीने में बनकर हो जाएंगे तैयार

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: प्रदेश के आठ मेडिकल कॉलेजों में प्रस्तावित आई बैंक में से दो ने काम करना शुरू कर दिया है। शेष छह आई बैंक के प्रारंभ होने में अभी वक्तलगेगा। राज्य सरकार ने बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुलने वाले आई बैंक के लिए संशोधित राशि जारी कर दी है। एनएमसीएच में खुलने वाले आई बैंक पर पूर्व में 1.24 करोड़ का खर्च प्रस्तावित था जो योजना में विलंब होने की वजह से बढ़कर 1.77 करोड़ रुपए हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एनएमसीएच से मिले प्रस्ताव के बाद आई बैंक के लिए अतिरिक्त53 लाख रुपए जारी कर दिए हैं।

छह में चल रहा कार्य

प्रदेश में करीब 6.46 लाख लोग दृष्टिहीनता के शिकार हैं। आकलन में पाया गया है कि इस संख्या में से करीब 25 प्रतिशत लोग आइ ट्रांसप्लांट के जरिए देखने की क्षमता दोबारा पा सकते हैं। आई बैंक की स्थापना पर 8.81 करोड़ रुपए खर्च होना था। दो अक्टूबर 2018 तक सभी आई बैंक को चालू करने का लक्ष्य था। लेकिन पीएमसीएच और जेएनएमसीएच ने ही तय सीमा में कार्य को पूरा किया। सूत्रों ने बताया 6 मेडिकल कॉलेज में कार्य चल रहा है।