- बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आई ओपीडी से रोज लौट रहे पेशेंट्स

- मशीन सही कराने के लिए भेजा जा चुका है लेटर, फिर भी नहीं कराया गया ठीक

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक माह से लेजर मशीन खराब है लेकिन जिम्मेदार ठीक नहीं करा रहे। वहीं रोज आई ओपीडी से सैकड़ों पेशेंट्स लौट रहे हैं। आई विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि मशीन ठीक कराने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को पत्र भी भेजा गया है लेकिन एक माह गुजर जाने के बाद भी उसे सही नहीं कराया जा सका।

रोज लौट रहे 40-45 पेशेंट्स

मेडिकल कॉलेज के आई ओपीडी में प्रतिदिन 100 से 150 मरीज पहुंचते हैं। इनमें से कुछ को ऑपरेशन की सलाह दी जाती है तो कुछ को लेजर कराने की। लेकिन लेजर मशीन खराब होने के चलते 40 से 50 मरीजों को सफर करना पड़ रहा है। एक्सप‌र्ट्स की मानें तो लेजर मशीन के सहारे आंखों की झिल्लियों को आसानी से हटाया जाता है। इसमें सिर्फ दस से 15 मिनट का समय लगता है। मगर पिछले एक माह से लेजर मशीन खराब होने की वजह से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्जन

इसकी जानकारी नहीं है। लेजर मशीन खराब है तो उसे जल्द ही सही करवाया जाएगा।

डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी, नेहरू चिकित्सालय