Style से जरूरी है fuel efficiency
अगर आप एक बाइक खरीदने की प्लानिंग करें, तो कौन सी खासियतें आपके सेलेक्शन का आधार बनेंगी, लूक, कंफर्ट, पावर,फीचर्स या फिर माइलेज। बात सिटी की करें, तो लोगों के लिए फिलहाल माइलेज ही किसी मॉडल के सेलेक्शन का सबसे बड़ा आधार दिखाई दे रहा है। वजह साफ है, पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतें। एसयूवी और सेडान चलाने वाले लोगों को शायद पेट्रोल और डीजल के बढ़ते प्राइस से ज्यादा फर्क न पड़ता हो, लेकिन वर्किंग क्लास के लोगों के बजट पर इसका काफी असर पड़ता है। खासकर बात जब टू-व्हीलर वाले क्लास की हो तो फ्यूल कॉस्ट को लेकर कंर्सन और भी बढ़ जाता है और शायद यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में सिटी में बेहतर माइलेज वाले टू-व्हीलर्स की डिमांड बढ़ी है। इतना ही नहीं स्टाइल और पावर के दम पर लोगों की पसंद बनी बाइक्स की सेलिंग में कमी आयी है।

Mileage रखता है मायने
साकची स्थित होंडा शोरूम में ड्रीम युगा, ट्वीस्टर और हाल ही में लांच की गई 110 सीसी की ड्रीम नीओ बाइक्स की जबरदस्त सेलिंग है। वहीं, हीरो की एचएफ डॉन, एचएफ डीलक्स, स्पलेंडर और पैशन प्रो मॉडल्स के सेलिंग में भी जबरदस्त इजाफा है। बजाज की प्लैटिना और डिस्कवर जैसे मॉडल्स की डिमांड भी काफी है। इन सभी बाइक्स में एक चीज कॉमन है, सभी का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। इनमें से कुछ बाइक्स के लिए तो 90 से लेकर 108 केएमपीएल माइलेज तक का दावा किया जा रहा है। इन बाइक्स के फ्यूल इफिशिएंसी कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रही है।

Fuel efficiency है major concern
होंडा शोरूम के सेल्स मैनेजर चंद्रशेखर राव कहते हैं कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से कस्टमर के लिए माइलेज एक मेजर कंसर्न बन गया है। उन्होंने कहा की पिछले कुछ महीनों में कम माइलेज वाले हाई सेग्मेंट की बाइक्स की तुलना में बेहतर माइलेज वाले बाइक्स की सेलिंग काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 70 से 74 केएमपीएल वाली ड्रीम युगा, ड्रीम नीओ और ट्वीस्टर की सेलिंग हर महीने 50 से 60 के बीच है। बिष्टुपुर स्थित हीरो शोरूम के सेल्स मैनेजर एसके दास ने माइलेज को बाइक सेलेक्ट करने का सबसे बड़ा आधार बताया। उन्होंने कहा कि करिजमा और दूसरे कम माइलेज वाले बाइक्स की सेलिंग 20 से 25 परसेंट  तक कम हुई है। वहीं, एचएफ डॉन, एचएफ डिलक्स, पैशन प्रो और स्प्लेंडर जैसे बाइक्स की सेलिंग 10 से 15 परसेंट बढ़ी है। दूसरी कंपनीज के फ्यूल इफिशिएंट बाइक्स की सेलिंग भी अच्छी-खासी हो रही है।

Customer की नब्ज पर है पकड़
साकची स्थित होंडा शोरूम में सेलेक्टेड मॉडल्स के खरीद पर पांच लीटर पेट्रोल फ्री दिया जा रहा है। इंडस्ट्री को पता है कस्टमर की सबसे बड़ी जरूरत, बाइक के साथ दिए जा रहे इस पेट्रोल में कहीं न कहीं यह मैसेज भी छुपा है। पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। सिटी में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपए से ज्यादा हो गई है। फ्यूल के इस बढ़ते कीमत को देखते हुए डिफरेंट कंपनीज स्टाइल और कंफर्ट जैसी चीजों की बजाय माइलेज पर फोकस कर रही है। होंडा ने अपने एक्टिवा, एविएटर और डिओ जैसे स्कूटर्स का माइलेज 45 से बढ़ाकर 60 कर दिया है। चंद्रशेखर राव ने बताया की माइलेज बढऩे के बाद इनके सेल में दुगने तक का इजाफा हुआ है। महिंद्रा ने भी हाल ही में 85.4 केएमपीएल वाली बाइक सेंचुरो लॉंच वही होंडा 74 केएमपीएल वाली ड्रीम नीओ लेकर आई है।

'मेरे लिए माइलेज काफी मैटर करता है। वही बाइक खरीदूंगा जिसका माइलेज 60 से ज्यादा हो.'
-गौरव सिंह, कदमा

'पेट्रोल की कीमत इतनी बढ़ गई है कि कस्टमर्स के लिए फ्यूल इफीशिएंसी एक मेजर कंसर्न बन गयी है। हमारे यहां ज्यादा माइलेज वाले मॉडल्स की डिमांड काफी बढ़ी है.'
-चंद्रशेखर राव, सेल्स मैनेजर, दुआ होंडा

'कम माइलेज वाली बाइक्स की सेलिंग 20 से 25 परसेंट तक कम हुई है। इसकी वजह है पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमत। वर्किंग क्लास के लोगों में फ्यूल इफिशिएंट बाइक्स की डिमांड बढ़ी है.'
-एसके दास, सेल्स मैनेजर, हीरो शोरूम, बिष्टुपुर

'मीडिल इनकम ग्र्रुप के लोगों में ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स की डिमांड है। हमारे यहां प्लैटिना, डिस्कवर जैसे मॉडल्स की अच्छी सेलिंग है.'
-कुमार राव, सेल्स इंचार्ज, बजाज शोरूम, बिष्टुपुर

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in