स्पोटिफाई और हुहु कंपनियों के साथ हाथ मिलाकर फेसबुक अब मीडिया फ्रेंडली हो गया है. स्पोटिफाई जहां डिजिटल म्यूज़िक सर्विस कंपनी है, वहीं हुहु ऑनलाइन वीडियो सर्विस कंपनी है.फेसबुक के इस नए अवतार का इनॉगरेशन एफ8 डेवलपर्स ऐन्वल सम्मिट Listen music on facebookमें किया गया. नए फीचर्स की मदद से यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट पर ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकेंगे.

अगर आपका फ्रैंड आपका फेवरेट सॉन्ग सुन रहा है तो आप भी उसके साथ साइट पर उस सॉन्ग को एंजॉय कर सकते हैं लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आप दोनों ही स्पोटिफाई म्यूज़िक सर्विस जैसी किसी म्यूजिक सर्विस के मेंबर हों.

अपने कांपटीटर गूगल की सोशल नेटवर्किग साइट गूगल प्लस को फेसबुक का यह नया चैलेंज है. गौरतलब है कि फेसबुक ने इसी हफ्ते अपने यूजर्स की पर्सनल प्रोफाइल को चेक करके उसे अरेंज करना शुरू कर दिया है. जिसमें यूज़र के फोटो और अदर

इन्फॉरमेशन्स को एक मैगज़ीन की तरह अरेन्ज कर दिया जाएगा.

अभी तक 75 करोड़ लोग औल ओवर वर्ल्ड फेसबुक से जुड़ चुके हैं और धीरे- धीरे यह संख्या लगातार बढ़ रही है.