'Satire' टैग टू फन
फेसबुक यूजर्स जो कि पैरोडी न्यूज के शैकीन हैं और सभी खबरों को व्यंग्य के तरीके देखना चाहते हैं, तो उनके लिये खुशखबरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अब अपने इन यूजर्स के लिये Satire का टैग लेकर आया है, जो आपके फन को और अधिक रोचक बना देगा. रिपोर्ट का कहना है कि यदि कोई यूजर्स ओपिनियन आर्टिकल पर कमेंट करना चाहता है तो उसके लिये यह Satire का टैग अपने आप ही आ जायेगा. इसके जरिये वह यूजर्स अपना कमेंट लिख सकता है.

आटोमैटिक आयेगा टैग
अब अगर बात की जाये कि यह टैग किस तरह आयेगा तो इसके लिये आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ इतना करना है कि जैसे ही आपने कोई ओपिनियन ऑर्टिकल पोस्ट करके वापस अपने ब्राउसर में आयेंगे वैसे ही आपके उस आर्टिकल की हैडिंग के साथ एक बॉक्स आटोमैटिक जनरेट हो जायेगा. जिसमें Satire वर्ड ब्रैकट के अंदर लिखा हुआ दिखाई देगा. फेसबुक के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि हम यह एक टेस्ट कर रहे हैं कि जिसमें कि उस आर्टिकल के साथ उसे लिंक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह इसलिये किया गया है ताकि हम अपने यूजर्स का फीडबैक जान सकें.  

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk