पैरेंट्स से बहस के बाद दी जान

कॉलेज स्टूडेंट 17 वर्षीय ऐश्वर्या एस. दहीवाल की बुधवार रात अपने पैरेंट्स से कंप्यूटर पर फेसबुक का इस्तेमाल करने को लेकर बहस हुई थी. पैरेंट्स ने उसे पढ़ाई पर ध्यान न देने और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ज्यादा वक्त बिताने को लेकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद उसने गुस्से में फांसी लगाकर जान दे दी. उसका शव गुरुवार सुबह मिला.

दहीवाल ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड लेटर छोड़ा है. इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर जी.एच. लेम्गुडे के मुताबिक ऐश्वर्या के पैरेंट्स ने पहले भी उसे कई बार फेसबुक का यूज करने और मोबाइल पर चैटिंग करने से रोका था.

क्या फेसबुक इतना बुरा है?

ऐश्वर्या ने फांसी लगाने से पहले अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड लेटर छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा है, क्या फेसबुक इतना बुरा है? मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती जहां फेसबुक का इस्तेमाल करने पर इतनी पाबंदी हो.

गलत रास्ते पर जाने से रोकने की कोशिश

वहीं इस हादसे के बाद ऐश्वर्या के पैरेंट्स का कहना है कि वह बाकियों की तरह सिर्फ अपनी बेटी को गलत रास्ते पर ले जाने से रोकना चाहते थे. उसके पिता सुनील दहीवाल के मुताबिक वह इस घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वह गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है.

फेसबुक पर बिता रहे ज्यादा वक्त

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की ओर से जून में कराए गए सर्वे में यह सामने आया था कि देश में 92 परसेंट हाईस्कूल स्टूडेंट फोन की बजाय फेसबुक के जरिए बात करना पसंद करते हैं.

National News inextlive from India News Desk