तेलअवीव (आइएएनएस)। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू को दिग्गज सोशल मीडिया साइट 'फेसबुक' ने 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल ने सोमवार को बताया कि फेसबुक ने रविवार को याइर का अकॉउंट इसलिए ब्लॉक कर दिया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट की थी। बता दें कि याइर ने पिछले सप्ताह वेस्ट बैंक इलाके में इजराइल के दो सैनिकों की हत्या के बाद अपने फेसबुक पोस्ट में सैनिकों की हत्या का बदला लेने और सभी मुसलमानों को देश छोड़ने के लिए कहा था। फेसबुक द्वारा उठाये गए इस कदम की याइर ने कड़ी आलोचना की है।

जापान और आइसलैंड में नहीं होते आतंकी हमले
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जहां हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं, वहां हमें चुप कराया जा रहा है। यह तानाशाही है।' इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कहां कोई आतंकी हमला नहीं होता? आइसलैंड और जापान में। वहां कोई मुसलमान नहीं है।' याइर को ब्लॉक किए जाने पर फेसबुक ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, यह पहली बार नहीं जब याइर किसी बात को लेकर विवाद में घिरे हैं। इससे पहले, 2017 में उन्होंने सोशल मीडिया पर यहूदी अरबपति जॉर्ज सोरोस का एक कार्टून पोस्ट किया था जिसमें वह सांप की तरह दिख रहे थे।

अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी यरुशलम को माना इजराइल की राजधानी

International News inextlive from World News Desk