कंपनीज के सीईओ से हुई मीटिंग

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि फेसबुक, सिस्को और एचपी जैसी बड़ी कंपनियां इंडिया में निवेश करना चाहती हैं तथा शिक्षा क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाना चाहती हैं. प्रसाद ने विदेशी प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नयी सरकार के लिये यह उत्साहित करने वाला संकेत है. प्रसाद ने कहा कि वे सिस्को, एचपी और फेसबुक के सीईओ से मिले हैं. उनमें से सभी निवेश, अवसरों तथा शिक्षा आदि में भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं, विशेषकर फेसबुक व सिस्को.

इंडिया में बढ़ेगा कारोबार

मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज अमेरिकी कंपनी एचपी के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की. इसमें एचपी के कार्यकारी उपाध्यक्ष (वर्ल्डवाइड) स्टुअर्ट पेन तथा कार्यकारी उपाध्यक्ष (प्रिंटिंग) डियोजन वेइसलर शामिल थे. मंत्री के अनुसार एचपी ने उन्हें बताया कि इंडिया में उसके लगभग 40000 कर्मचारी हैं और यहां उनका कारोबार अमेरिका से बाहर सबसे बड़ा है. मंत्री ने जापान के उद्योग मंत्री काजूयोशी की अगुआई में आये जापानी प्रतिनिधि मंडल से भी मुलाकात की. दोनो पक्षों ने इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण तथा मोबाइल टावर के लिये सौर ऊर्जा के इस्तेमाल आदि मुद्दों पर चर्चा की. प्रसाद ने कहा कि इंडिया व जापान मोबाइल टावरों के लिये सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिये शीघ्र ही एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे.  

Hindi News from Business News Desk       

Business News inextlive from Business News Desk