1.    Facebook Home

ये ऐप से बढ़कर है पर ये कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है. इसको एपिरियेटिंग सिस्टम(apperating system) का नाम दिया गया है. ये आपके एंड्रोइड फोन की लॉक स्क्रीन और होम स्क्रीन भी होंगी. कंटेंट बैकग्राउंड में लोड होता रहेगा इसी लिए आप जब भी चाहे बस अपनी डिवाइस पर फेसबुक को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें कई सारे फीचर्स भी हैं.

2.    Coverfeed

कवरफीड इस 'फेसबुक होम' एक्सपीरियंस का एंकर फीचर है. ये आपकी फोन की होमस्क्रीन को इंट्रेस्टिंग बनाता है और ये न्यूज फीड का विज्युअली रिच वर्जन है. यहां फोन को अनलॉक करते ही आपको अपने सारे फ्रेंड्स के अपडेट्स मिल जाएंगे.

3.    Chat Heads

चैट हेड्स चैट करने का नया प्लेटफार्म है. ये फेसबुक का होम मेसेजिंग प्लेटफार्म है और इसकी हेल्प से फ्रेंड्स से बात करना और कंटेंट शेयर करना बहुत आसान हो जाएगा. सिंगुलर हेड चैट सर्कुलर हेडशॉट होगा जो कि फेसबुक की प्रोफाइल पिक से लिया गया होगा. आप कोई भी एप यूज कर रहे हो चैटहेड के प्लेटफार्म पॉपअप मेसेज के मेथेड पर काम करेगा और किसी भी चैट प्लेटफार्म से बेटेर चैट एक्सपीरियंस देगा.  

4.    App Launcher

सिंपल स्वाइप से 'एप लांचर' को एक्सेस किया जा सकता है. एप लांचर से आप क्लीन, सिंपल ग्रिड में अपने सारे एप्स को एक साथ देखकर एकसेस कर सकगे. किसी भी एप को चूज करने के लिए बस आपको  उस एप को प्रेस करके होल्ड करना होगा. उसके बाद उसे ड्रैग करके जहां ले जाना हो वहां ले जा सकेंगे.

5.    App Drawer

'एप' ड्रौअर वहां होगा जहां एप लॉंचर में आपके सारे एप्स स्टोर होंगे. एप लॉंचर को एक्सेस करने के बाद आप लेफ्ट में स्वाइप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं.