फेसबुक ने खरीदी 'दफाईंड' एप

इंटरनेट यूजर्स के बीच फेमस शॉपिंग सर्चिंग साइट 'दफाइंड' को फेसबुक ने अधिग्रहित कर लिया है. इस एप के फेसबुक ग्रुप में शामिल होने से फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग फीचर्स शुरु होने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल 'दफाईंड' एप इंटरनेट रिसर्च करके अपने यूजर्स को व्यक्तिगत शॉपिंग अनुभव उपलब्ध कराती थी. यह एप यूजर्स को उनके शॉपिंग बिहेवियर एवं सोशल नेटवर्किंग बिहेवियर के आधार पर सर्च रिजल्ट्स उपलब्ध कराता है. यह अधिग्रहण ऐसे समय हुआ है जब फेसबुक अपनी वेबसाइट पर 'बाय' यानी 'खरीदें' नामक टैब को ट्राई कर रही है. इस फीचर की मदद से फेसबुक विज्ञापनदाताओं को फेसबुक नेटवर्क पर प्रॉडक्ट बेचने की सुविधा दे सकती है.  

ट्विटर और पिन्ट्रेस्ट भी लाइन में

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भारी मात्रा में उपलब्ध इंटरनेट यूजर्स को बाजार के लिए उपलब्ध कराने में फेसबुक के अलावा अन्य कंपनियां भी प्रयास कर रही हैं. मसलन ट्विटर अपने ट्वीट्स के बीच में एक बाय बटन उपलब्ध कराने के लिए प्रयोग कर रहा है. इसके साथ ही फोटो शेयरिंग वेबसाइट पिंट्रेस्ट भी एक बाय बटन ट्राई कर रही है. सूत्रों के अनुसार 'दफाइंड' की टीम के कुछ लोग फेसबुक को ज्वॉइन करने वाले हैं. इसके साथ ही दफाइंड की सर्विसेस फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk