कैसा होगा ब्राउजर

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक का यह बहुत ही अहम कदम है, जो यूजर्स की बहुत सी परेशानियों को खत्म कर देगा। नया ब्राउजर एप लगभग एक कम्पलीट है। इसमें यूजर्स यदि फेसबुक एप छोड़े बगैर ही किसी दूसरे पेज को चेक करना चाहते हैं तो वह अपने इनपुट यूआरएल में रख सकेंगे। इसमें एक नया बार भी होगा जो आपको यह बताएगा की कौन सा पोस्ट कितना लाइक किया गया है। साथ ही इसमें एक बैक और फॉरवर्ड बटन भी मिलेगा जिससे यूजर्स बुकमार्क पेज पर आसानी से जा सकेंगे।

नहीं मिलेगा सपोर्ट टैब फीचर

फेसबुक का यह नया ब्राउजर एप यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं देगा। इसमें एक मेन्यू बटन है जो बहुत से फीचर्स का ऑप्शन देगा। लेकिन इस ब्राउजर में एक बड़ा फीचर गायब है। वह है सपोर्ट टैब फीचर, जो समय के साथ एड कर दिया जाएगा। इस ब्राउजर एप के जरिए यूजर्स आसानी से ब्राउज कर सकेंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk