एक अरब डॉलर की यह राशि फेसबुक नकद और शेयर के रूप में देगी। इंस्टाग्राम कंपनी का अधिग्रहण फेसबुक का अब तक का सबसे बड़ा सौदा बताया जा रहा है।

इंस्टाग्राम कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2010 में हुई थी और तस्वीरों के आदान-प्रदान करने वाला इसका सॉफ्टवेएर शुरू से ही एपल के आई फोन के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है।

हालांकि पिछले हफ्ते से ही इंस्टाग्राम ने अपनी यह सेवाएँ उन मोबाईलों पर भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया था जिनपर एनड्रायिड एप्लीकेशन भी हैं।

फेसबुक के संस्थापक और कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़कर्बर्ग ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि इस खरीद से इंस्टाग्राम कंपनी के व्यापार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह अहम सौदा ऐसे समय में हुआ है जबकि फेसबुक कंपनी शेयर मार्केट में आने का अपना एक महीना पूरा कर रही है।

इसी वर्ष फरवरी महीने में फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई थी कि साल 2011 में उसकी कुल आय 65 फ़ीसदी बढ़ कर एक अरब डॉलर तक पहुँच गई थी, जबकि इसी साल उसकी कुल आमदनी 3.71 अरब डॉलर रही थी। ये भी बताया गया था कि फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग का कंपनी में 28.4 फ़ीसदी का हिस्सा है।

International News inextlive from World News Desk