जेसन वाल्देज का नाम भले ही उताह पुलिस के लिए नया ना हो पर उसके द्वारा किया गया यह कारनामा बिल्कुल ही नया था. 36 साल के वाल्देज ने एक महिला को एक मोटेल में होस्टेज बनाया लिया था. मोटेल के बाहर उसे स्वैट टीम ने पूरी तरह से घेर रखा था. होस्टेज का यह ड्रामा लगभग 16 घंटों तक चला.

16 घंटे का hostage,facebook पर किया live

खास बात यह है कि इस बीच जो कुछ भी हो रहा था वाल्देज उसे फेसबुक पर लाइव पोस्ट कर रहा था. उसने पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर अपडेट कर अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को अवगत भी कराया. ऑगडन पुलिस ने बताया कि जब ऑफिसर्स ने कमरे को घेर लिया तो वाल्देज ने अपने हाथ में ली हुई गन से अपने सीने पर गोली मार ली.

16 घंटे का hostage,facebook पर किया live

वाल्देज ने पहला स्टेटस 1.23am पर अपडेट किया जिसमे उन्होने अपनी पोजीशन बताते हुए अपने दोस्तों को संदेस दिया कि वह उन सबसे बहुत प्यार करता है. 

16 घंटे का hostage,facebook पर किया live

पुलिस को विश्वास है कि वाल्देज ने उस दौरान भी मैसेज किए जब पुलिस ने उसके कमरे को घेर रखा था. आखिरी पोस्ट 9.25am पर की गई जिसमें वाल्देह ने पुलिस को जबरजस्ती अन्दर घुसने की कोशिशों के लिये गालियां दी.

16 घंटे का hostage,facebook पर किया live

वाल्देज ने इस बीच एक पोस्ट में अपनी और उस महिला की फोटो भी पोस्ट की. बंधक बनाई गई महिला का नाम वेरोनिका था. फोटो मे महिला परेशान नही दिख रही थी. वाल्देज ने भी भी अपनी पोस्ट्स के जरिये यही बात दोहराई थी.

16 घंटे का hostage,facebook पर किया live

आश्चर्य की बात है कि वाल्देज ने पूरे घटनाक्रम के बीच की गई छह पोस्ट के अलावा लगभग दर्जन भर नए दोस्त भी बनाए. उसकी फैमिली और दोस्तों ने उसके पोस्ट्स पर 100 कमेंट्स भी दिए. कमेंट्स में कुछ ने उसके सपोर्ट में बोला और कुछ ने उससे सही स्टेप लेने की एडवाइस दी. वाल्देज की हालत अभी गम्भीर है और उन्हे हास्पिटल में रखा गया है. 

ऑगडन पुलिस के मुताबिक वाल्देज की क्रिमिनल हिस्ट्री है, जिसमें उसके ऊपर पहले भी कई तरह के चार्जेज लगे हुए हैं.

International News inextlive from World News Desk