फर्जी निकली फेसबुक आईडी
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक महिला को फेसबुक लवर चूना लगा गया। कार्यवाहक उपभोक्ता संरक्षण आयुक्त ग्रे न्यूकॉम्ब ने बताया कि नाइजीरिया के अपराधी एक व्यापारिक वेबसाइट के साथ कई फेसबुक प्रोफाइल्स का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने मैककार्टी नाम के फर्जी व्यक्ित का प्रोफाइल बनाया। जिसे पेशे से इंटीरियर डिजाइनर बताया जा रहा था। प्रोफाइल डिटेल में मैककार्टी मूल रूप से स्कॉटलैंड का था लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला बताया गया। ऐसे में मैककार्टी ने किसी तरह पीड़ित महिला से संपर्क साधा और उसे प्रेमजाल मे फंसा लिया।

बिजनेस के लिए चाहिए पैसा

खुद को मैककार्टी बताने वाले इस शख्स ने पर्थ की रहने वाली महिला को पहले विश्वास में लिया। इसके बाद मैककार्टी ने महिला से बिजनेस करने के लिए पैसा मांगा। महिला ने प्यार के चक्कर में उसे पैसे दे दिए। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है। उपभोक्ता संरक्षण और पुलिस ने जांच में पाया कि न्यू साउथ वेल्स में इस तरह की धोखाधड़ी के कई पीड़ित हैं। जिसमें कि एक महिला भी शामिल है जिसके साथ 50,000 डॉलर की धोखाधड़ी की गई।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk