फेसबुक पेज पर पूरी इंफार्मेशन

सहायक रोजगार अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि रोजगार कार्यालय की वेबसाइट के निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। 5 फरवरी से शुरू हो रहे जॉब फेयर में 34 कंपनियां आ रही हैं। इसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसलिए एप्लीकेंट्स की फैसेलिटी के लिए ये तरीका निकाला गया है। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर रीजनल इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज कानपुर के नाम से एक ओपन पेज क्रिएट किया गया है। जिसमें जॉब फेयर से रिलेटेड कंपनियों की जानकारी, एलिजिबिल्टी, सैलरी पैकेज और पदों की संख्या के बारे में बताया गया है। इससे पहले एप्लीकेंट्स को जानकारी के लिए इम्प्लॉयमेंट ऑफिस जाना पड़ता था।

ईमेल से भेजें अपनी सीवी और बायोडॉटा

जॉब फेयर में इंटरव्यू देने के इच्छुक एप्लीकेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रोजगार कार्यालय आने की जरुरत नहीं है। वह ह्म्शद्भद्दड्डह्म्द्वद्गद्यड्ड२०१४ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर अपना सीवी मेल कर सकते हैं। एप्लीकेंट्स को सीवी में अपना मोबाइल नंबर भी लिखना अनिवार्य किया गया है। जिससे एसएमएस के जरिए इंटरव्यू की सूचना उनको दी जा सके।

इम्प्लॉयमेंट ऑफिस में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या- 2.25 लाख

कुल जॉब फेयर लगे- 53

नौकरियों के ऑफर मिले- 6780

जॉब फेयर में शामिल हुए  एप्लीकेंट  - 10650

कुल रोजगार मिले- 1902

 (सभी आंकड़े अक्टूबर 2012 से दिसंबर 2013 तक के)