पूरी दुनिया में इस समय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स में आगे निकलने के लिए जबर्दस्त होड़ लगी हुई है. फेसबुक, ट्विटर, माईस्पेस, लिंक्डइन और ऑरकुट, नाम अलग-अलग हैं, लेकिन मकसद सिर्फ एक ही है सोशल नेटवर्किंग. मगर इन सबमें सबसे आगे अगर कोई है तो वह है फेसबुक. भले ही यूके और यूएस में सैकड़ों यूजर्स ने अपने फेसबुक अकाउंट क्लोज कर दिए हों, लेकिन फेसबुक पर इस बात का जरा भी असर नहीं पड़ा है. हाल ही में हुए एक सर्वे में एक बार फिर से फेसबुक को बाकी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के कंपैरिजन में क्लीयर विनर डिक्लेयर किया गया है.

आज भी है favorite 

facebook still ruling the world

नॉर्वे, कनाडा, यूके और यूएस में मई के दौरान करीब डेढ़ लाख मिलियन यूजर्स ने अपने अकाउंट क्लोज कर दिए हैं. फेसबुक ने भी इस बात से इंकार नहीं किया है कि उसके यूजर्स कम हो रहे हैं. फेसबुक ने अपने सभी यूजर्स को ऐसी बातों से परेशान न होने की सलाह दी है. इसके बावजूद फेसबुक आज भी बड़े पैमाने पर लोगों का फेवरेट है. फेसबुक ने बताया है कि ओवरऑल उसके यूजर्स की संख्या में वल्र्ड वाइड 50 परसेंट के रेट से रोज बढ़ोतरी हो रही है.

152% की रेट से बढ़ रहे users

इनसाइड फेसबुक गोल्ड सबस्क्रिप्शन के मुताबिक नंबर ऑफ यूजर्स के लिहाज से भारत दुनिया में पांचवीं पोजीशन पर है. यहां पर 152.4 के रेट से हर साल यूजर्स जुड़ रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में भी फेसबुक धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है. यहां पर 129 परसेंट के हिसाब से यूजर्स की संख्या में हर साल बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

Facebook v/s Twitter 

facebook still ruling the world

जुलाई 2010 में ट्विटर के सिर्फ 100 मिलियन यूजर्स थे. वहीं फेसबुक के करीब 500 मिलियन यूजर्स रहे. सर्वे के मुताबिक फेसबुक को एक बिलियन यूजर्स के लिए सिर्फ 370 मिलियन यूजर्स की जरूरत है. अप्रैल 2011 तक इसके 670 मिलियन यूजर्स हो चुके हैं. ट्विटर के पास सिर्फ 175 मिलियन यूजर्स हैं.

Facebook v/s Orkut 

फेसबुक और ऑरकुट दोनों की ही शुरुआत 2004 में हुई थी और ऑरकुट ने फेसबुक को पीछे भी छोड़ दिया था. थोड़े ही दिनों के बाद ऑरकुट को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का ‘अंकल’ डिक्लेयर कर दिया गया. पर फेसबुक ने जल्द उसे पीछे छोड़ दिया है. अब ऑरकुट के पास सिर्फ 20 मिलियन यूजर्स ही हैं.

facebook still ruling the world

Facebook v/s MySpace  

माईस्पेस को फेसबुक की बराबरी करने में अभी काफी समय लगेगा. माईस्पेस के पास इस समय पूरी दुनिया में करीब 100 मिलियन यूजर्स हैं.

ऐसे में फेसबुक और माईस्पेस की दूरी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

facebook still ruling the world

Facebook v/s Linkedin 

2003 में लांच हुई लिंक्डइन दुनिया की पहली ऐसी वेबसाइट थी जिसने सिर्फ एडल्ट यूजर को ही परमीशन दी थी. आठ साल के बाद भी इसने अपनी मौजूदगी सोशल नेटवर्किंग वल्र्ड में बनाए रखी है. हालांकि यह फेसबुक से काफी पीछे है और इसके सिर्फ 110 मिलियन यूजर्स ही दुनिया में हैं.

facebook still ruling the world

क्यों है खास

1. सर्वे में शामिल यूजर्स के मुताबिक ट्विटर को यूज करना उन्हें काफी मुश्किल लगता है. वहीं फेसबुक के सिंपल एप्लीकेशंस और आसान मैकेनिज्म इसे अट्रैक्टिव बनाता है.

2. फेसबुक के गेमिंग ऑप्शंस, ब्रांडिंग अपॉच्र्यूनिटी के साथ ही एप्पल के टेक्निकल एडवांसमेंट ने इस और मजेदार बना दिया है.

3. सर्वे के मुताबिक फेसबुक रेगुलरली कोई न कोई नया फीचर एड करती है और ये इसकी फ्रेशनेस को मेनटेन करती है. वहीं माईस्पेस के फीचर्स काफी पुराने और बोरिंग हैं.

4. लिंक्डइन अब एक सोशल मीडिया से ज्यादा बिजनेस ओरिएंटेड वेबसाइट में तब्दील हो गई है. इसे ज्यादातर इंप्लॉयीज या एंप्लॉयर ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

 

Business News inextlive from Business News Desk