न्यू फाइनेंशियल इयर में एचबीटीआई को 7 करोड़ ज्यादा मिलेगा

KANPUR: एचबीटीआई में फैकल्टी की कमी है। इस सच को प्रिंसिपल सेकेट्री टेक्निकल एजुकेशन ने भी स्वीकार कर लिया है। इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा। लेकिन इंस्टीट्यूट मे रिसर्च पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। फैकल्टी के वेतन के लिए अभी तक भ् करोड़ गवर्नमेंट से मिलता था अब यह राशि क्ख् करोड़ कर दी गई है जो कि नये वित्तीय वर्ष में दी जाएगी। यह विचार एचबीटीआई के आयल एण्ड पेंट टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के दो दिवसीय कांफ्रेंस का इनॉग्रेशन करते हुए प्रिंसिपल सेकेट्री संजीव मित्तल ने व्यक्त किए। इस कांफ्रेंस में शिरकत कर रहे एसवी शुक्ल ने कहा कि ओलियो केमिकल का मार्केट तेजी से उभर रहा है। मेडिकल, डिटरजेंट, सुगंध की इंडस्ट्री में जबरदस्त यूज किया जा रहा है। अमेरिका की भी इस बड़े बाजार पर नजर है। ओलियो केमिकल म्0 परसेंट एशिया से निर्यात किया जा रहा है। एक्टिंग डायरेक्टर प्रो। एके नागपाल ने चीफ सेकेट्री का वेलकम किया। इस मौके पर प्रो। वीके त्यागी, प्रो.आर के त्रिवेदी मौजूद रहे।