- 20 जुलाई तक एनआईओएस में कर सकते हैं अप्लाई

- वोकेशनल कोर्स के लिए अप्लाई की लास्ट डेट 30 जून

PATNA: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग ने फेल स्टूडेंट्स को अपना फ्यूचर सुधारने का मौका दिया है। फेल स्टूडेंट्स चाहे सीबीएसई, आईसीएसई, बिहार बोर्ड या अन्य बोर्ड के हों, वे ख्0 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स फ्क् जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। फेल स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट अक्टूबर में होगा, वहीं वोकेशनल कोर्स के लिए स्टूडेंट्स फ्0 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

जब चाहो, दो परीक्षा

एनआईओएस की सबसे बड़ी विशेषता है कि जब चाहो तबपरीक्षा दो। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स जब भी अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार कर लें, परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। वर्तमान में यह परीक्षा रीजनल ऑफिस में वीक में तीन दिन मंगलवार, बुद्धवार और बृहस्पतिवार को आयोजित होती है तथा प्रत्येक दिन इसमें फ्भ् स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा का परिणाम परीक्षा के तिथि से ब्0वें दिन मिल जाता है।

वर्ष में दो बार आयोजित होता है एग्जाम

एनआईओएस वर्ष में दो बार अप्रैल-मई एवं अक्टूबर-नवंबर में सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करता है। परीक्षाएं एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं। इसकी सभी परीक्षाएं द्वितीय पाली में आयोजित होती है। फेल स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन चार्ज फ्80 रुपए है और एग्जाम फी क्भ्0 रुपए प्रत्येक सब्जेक्ट है। 70 रुपए प्रैक्टिकल के लिए और टीओसी शुल्क क्00 रुपए प्रति सब्जेक्ट देना होगा।