- शुक्रवार को जली कोठी में लगने वाली पैंठ ग्राउंड में लगी

- पैंठ को शिफ्ट कराने के कोर्ट पहुंचे कारोबारी

आई फॉलोअप

Meerut: जली कोठी के समीप आयकर इमारत से सटे पड़े खाली मैदान में शुक्रवार को पैंठ लगाई गई। बेशक यह ठिकाना कारोबारियों ने खुद तलाशा हो किंतु वे यहां खुश हैं। वहीं अन्य स्थानों पर लगने वाली पैंठ को खाली पड़े मैदानों में शिफ्ट कराने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा पैंठ कारोबारियों ने खटखटाया है।

ग्राउंड में लगी पैंठ

शुक्रवार को मेरठ में दो स्थानों पर बड़ी पैंठ लगती है। अलसुबह जली कोठी क्षेत्र में और दूसरी शारदा रोड पर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पैंठ को पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है तो वहीं कारोबारी अब विकल्प की तलाश में हैं। शारदा रोड के पैंठ कारोबारी दिनभर भटकते रहे वहीं जली कोठी के कारोबारियों ने सामने पड़े ग्राउंड में पैंठ लगाई है।

उगाही का आरोप

प्रात: 10 बजे तक सभी कारोबारी पैंठ से अपना सामान समेट चुके थे तो कुछ कारोबारियों ने आरोप लगाया कि यहां कुछ लोग उगाही कर रहे हैं। हालांकि उनका यह भी कहना था कि इस ग्राउंड में दुकान लगाने का कैंट बोर्ड चाहे तो उनके चार्ज भी ले ले किंतु उन्हें शुक्रवार को पैठ लगाने दे। गरीब कारोबारियों ने जल्द ही कैंट बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की बात कही है।

---

यहां हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम कैंट बोर्ड को साफ-सफाई के लिए चार्ज भी दे सकते हैं।

नसीम अहमद, दुकानदार

---

गरीब यहां रोटी-रोजी के बंदोबस्त में जुटते हैं। हमें ग्राउंड में रहने दिया जाए, कौन सड़क पर खड़ा होना चाहता है?

परवेज मुशर्रफ, दुकानदार

---

पैंठ को बंद कर देने से हम सड़क पर आ गए थे। अब रोजी-रोटी की उम्मीद जागी है।

शकील अहमद, दुकानदार

---

कानून का सम्मान करना हमारा फर्ज है किंतु पेट का सवाल है। हमें इस ग्राउंड में रहने दिया जाए, भले ही कोई चुंगी ले ले।

मोहम्मद जावेद, दुकानदार