- कल्चरल इवेंट में स्टूडेंट्स ने परफार्मेस जीता दिल

- स्कूल से विदा हो रहे स्टूडेंट्स को टीचर्स ने दिए बेस्ट विसेज

ALLAHABAD: वाईएमसीए सेनेटरी स्कूल एंड कालेज में मंडे का दिन स्टूडेंट्स के लिए काफी रिलैक्स भरा रहा। स्टूडेंट्स ने भी इस मौके का जमकर फायदा उठाया और मस्ती की। मौका था स्कूल में सीनियर स्टूडेंट्स के विदाई समारोह का। इस दौरान जूनियर्स ने अपनी शानदार परफार्मेस देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल कैप्टन वान्या चौधरी द्वारा करायी गई ईश्वर की स्तुति से हुआ। जिसके बाद इलेवेंथ के स्टूडेंट्स ने सीनियर्स के स्वागत में वेलकम सांग की प्रस्तुति दी। जिसके बाद झूम बराबर झूम व सत्ते पे सत्ता जैसे सांग की प्रस्तुतियां हुई। फेयरवेल फंक्शन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच मिस्टर एवं मिस वाईएमसीए का सेलेक्शन भी किया गया। जिसमें महिमा कुमार को मिस वाईएमसीए व हेमंत बनर्जी को मिस्टर वाईएमसीए के रूप में चुना गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बीटी मसीह व प्रिसिंपल रीमा मसीह ने स्कूल से विदा हो रहे स्टूडेंट्स को अपनी बेस्ट विसेज दी।

शेफाली व ज्योर्तिमय को मिला ऑल राउंड एवार्ड

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में भी मंडे को सीनियर स्टूडेंट्स को विदाई देने के लिए फेयरवेल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जूनियर स्टूडेंट्स सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर शेफाली दुबे और ज्योर्तिमय द्विवेदी को पूरे साल बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऑल राउण्डर एवार्ड से सम्मानित किया गय। इसके बाद कार्तिक शंकर एवं मेधावी तोमर को मिस्टर व मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन समेत डांस, सिंगिंग के कार्यक्रम हुए। सीनियर्स स्टूडेंट्स के लिए खास तरीके से टीचर्स पहचानों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें क्लास ट्वेल्थ ए फ् सेक्शन विनर रहा। आखिर में प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने सभी स्टूडेंट्स को अपनी बेस्ट विसेज दी।