- नालंदा के कल्याण बिगहा एसबीआई ब्रांच में ठगी का पैसा डाला

-भाई को बीमार बताकर बहन से डलवाए गए रुपए, भाई ने कोतवाली थाने पहुंचकर खोला राज

PATNA: कोतवाली थाने में ठगी का एक मामला गुरुवार को समाने आया। मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में बिहार स्टेट वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन में असिस्टेंट पॉलिन मूर्मू के साथ यह ठगी हुई है। पुलिस इंवेस्टिगेशन यह पता चला कि रुपए जिस अकाउंट में डलवाये गए हैं, वह धन जन योजना के तहत एसबीआई के कल्याण बिगहा ब्रांच में खेला गया था। पॉलिन मूर्म ने तीन किस्तों में मौर्या कॉम्प्लेक्स एसबीआई के ब्रांच से बबन कुमार नाम के व्यक्ति के अकाउंट में यह रकम डाली थी। रकम तो बस क्7म्00 रुपए हैं, पर पुलिस को जैसे ही यह पता चला कि यह अकाउंट जन-धन योजना के तहत खोला गया है, तो वह चौंक पड़ी और जांच की रफ्तार भी तेज हो गई। कल्याण बिगहा थाना से लेकर बैंक तक और मोबाइल कंपनियों से कॉल डिटेल लेने की प्रक्रिया तेज हो गई। धन-जन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी। इसके तहत खोले गए अकांउट का कोई गारंटर नहीं होता। ऐसे में पुलिस को यह भांपते देर न लगी कि किसी के अकाउंट का मिसयूज कर ठगी करने वाले गिरोह अपना काम कर रहे हैं। रिश्तेदारों के बीमार या एक्डिेंट का हवाला देकर पहले फोन रिचार्ज करवाता है, फिर बाद में रुपए अकाउंट में डलवाए जाते हैं।

कैश निकाला गया रुपया

इस ठगी का खुलासा पॉलिन मुर्मू के भाई कृष्ण कुमार थाना पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को किसी ने फोन कर मेरी तबीयत खराब होने की जानकारी देकर रुपए मांगे गए। पुलिस को थोड़ा अजीब लगा, मगर बैंक में जमा की गई रकम की स्लीप भी कृष्ण ने दिखाई। उस मोबाइल नम्बर और अकाउंट नम्बर की जांच कोतवाली पुलिस ने शुरू कर दी। नम्बर पर बात की गई, तो उधर से बात करने वाले ने अपना नाम तो बबन ही बताया और पुलिस को यह भी समझाने की कोशिश की कि उसका मोबाइल गुम हो गया था। उसी से किसी ने फोन किया होगा। जब बैंक में से डिटेल लिया गया, तो पता चला कि सारी रकम निकाल ली गई है। एटीएम से नहीं, बल्कि बैंक से ही कैश निकला गया है। इंवेस्टिगेशन में बाद में यह भी साफ हुआ कि वह मोबाइल नम्बर किसी नवनीत कुमार का है। थानाध्यक्ष कोतवाली अजय कुमार ने बताया कि छानबीन शुरू हो गई है। यह एक गिरोह है, जो लोगों को फोन पर फंसाकर अकाउंट में डलवाता है और किसी तरह निकलवा लेता है। जिस अकाउंट में रकम डाली गई है वह कल्याण बिगहा में एसबीआई ब्रांच की है, और जन धन योजना के तहत खोला गया है। ऐसे गिरोह से बचने की जरूरत है।