lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, मुरादाबाद, फतेहपुर व हरदोई के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2010 के बाद सहायक अध्यापकों के पद पर हुई नियुक्ति में अनियमितता के जांच के आदेश के बाद अब प्रदेश के सभी जनपदों में जांच कराने का निर्णय लिया है। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर बड़ी संख्या में अनियमित, नियम विरुद्ध तथा फर्जी नियुक्तियां की गयी है।

ऐसे मामलों की जांच की जायेगी
वर्ष 2010 के पश्चात की गयी इन फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजते हुए अपने-अपने जनपदों में तीन सदस्यीय समिति अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित करने के निर्देश दिये गये है। इस समिति में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक सदस्य के रूप में शामिल होंगे। समिति द्वारा ऐसे मामलों की जांच की जायेगी। डीएम के निर्देशन में इस जांच को पूरा कराया जायेगा तथा इसकी समीक्षा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा द्वारा होगी।

15 दिनों में फेरबदल होगा पूरा, एक लाख से ज्यादा शिक्षामित्रों की होगी 'घर' वापसी

10 लाख अभ्यर्थियों का बढ़ा इंतजार

National News inextlive from India News Desk