ऐसी-ऐसी कॉल

कंट्रोल रूम - घंटी बजती है

महिला कर्मी - हेलो, कंट्रोल रूम।

कॉलर - मैडम आपसे बात करना चाहता हूं।

कर्मी - क्या, काम है।

कॉलर - आपकी आवाज बहुत अच्छी है।

कर्मी - अच्छा तुझे अभी ठीक करती हूं।

- फोन कट जाता है।

- इस फोन पर जब कॉल मिलाई जाती है तो यह बंद मिलता है। कुछ देर बाद फिर ऐसा फोन आता है।

कर्मी - हेलो, कंट्रोल रूम।

कॉलर - मैडम हमारे यहां एक्सीडेंट हो गया।

कर्मी - लोकेशन बताओ।

फोन कट जाता है।

फिर फोन आता है।

महिला कर्मी - हेलो कंट्रोल रूम।

कॉलर - मैडम मुझसे दोस्ती करोगी।

महिला कर्मी परेशान

ऐसी कई कॉल रोज कंट्रोल रूम 100 नंबर पर आती हैं। महिलाएं कभी तो गुस्सा जाती हैं और फोन तक पटक देती हैं। ऐसे में नुकसान सही कॉल करने वाले का होता है। पहले कॉलर आईडी नहीं थी तो नंबर खोजने में परेशानी होती थी, लेकिन अब नंबर ट्रेस कर लिए जाते हैं। कभी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। कई बार महिला कर्मियों के पास गंदी कॉल आती हैं। शिकायत करने के बाद भी ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कुछ नहीं करती।

कोई नहीं करता कार्रवाई

कंट्रोल रूम पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि दिन में ऐसी कई कॉल आ जाती हैं। इसके चलते महिलाओं को रात में कंट्रोल रूम से अटैच नहीं किया गया। कप्तान ने इन महिलाओं को दिन में ही रखा है। लेकिन लोग सौ नंबर पर कॉल करके दिन में भी परेशान करते हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के बाद भी उनका कुछ नहीं होता। कमांडर को ऐसी कॉल करने वालों के नंबरों की सूची कई बार दी जा चुकी है।

यहां हुई कार्रवाई

गाजियाबाद में कंट्रोल रूम पर फर्जी कॉल करके महिला कर्मियों से बदतमीजी करने वालों के खिलाफ शिकायत दी गई थी। जिस पर एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ का काम क्राइम ब्रांच को सौंपा था। क्राइम ब्रांच ने सौ नंबर पर ऐसी हरकतें करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जो आजतक की शायद सबसे पहली कार्रवाई है। फर्जी कॉल करने वालों में कविनगर गाजियाबाद का सत्यवीर, संजय कॉलोनी का अजय, इंदर गढ़ी गाजियाबाद का रमेश कुमार, कौशल्या कॉलोनी मस्जिद के पास रहने वाला शादाब और कविनगर का राहुल शामिल थे।

यहां हुई कार्रवाई

गाजियाबाद में कंट्रोल रूम पर फर्जी कॉल करके महिला कर्मियों से बदतमीजी करने वालों के खिलाफ शिकायत दी गई थी। जिस पर एसएसपी ने आरोपियों की धरपकड़ का काम क्राइम ब्रांच को सौंपा था। क्राइम ब्रांच ने सौ नंबर पर ऐसी हरकतें करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जो आजतक की शायद सबसे पहली कार्रवाई है। फर्जी कॉल करने वालों में कविनगर गाजियाबाद का सत्यवीर, संजय कॉलोनी का अजय, इंदर गढ़ी गाजियाबाद का रमेश कुमार, कौशल्या कॉलोनी मस्जिद के पास रहने वाला शादाब और कविनगर का राहुल शामिल थे।

ये थी कॉल डिटेल

पकड़े गए सत्यवीर ने सौ नंबर पर तीन सितंबर को चार कॉल, चार सितंबर को 39 कॉल और सात सितंबर को एक कॉल की। कुल मिलाकर 44 फर्जी कॉल की गईं। अजय ने अलग-अलग तारीख को 23 कॉल की थीं। रमेश ने कुल मिलाकर 31 कॉल की थीं। शादाब ने दस कॉल और राहुल ने कुल 18 कॉल कीं। इनको ट्रेस किया गया और पकड़कर जेल भेज दिया गया। यहां कंट्रोल रूम पर भी मौजूद महिला कर्मी बार-बार फर्जी कॉल के कारण काम नहीं कर पा रही थीं।

"कंट्रोल रूम में ऐसी समस्याएं बहुत फेस करनी पड़ती हैं। कुछ को एवॉइड किया जाता है, लेकिन कुछ ज्यादा परेशान करते हैं तो उनके नंबर को सर्विलांस पर लगाकर ट्रेस किया जाता है। एक बार तो एसएसपी नवनीत सिकेरा जी ने खुद ऐसे युवक की कॉल अटेंड की थी."

-अलका पंवार, इंचार्ज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग