ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्टे्रशन

अगर आप भी सीसीसी कोर्स करने की चाह रखते हैं तो इसके लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आप महज 360 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप पहले से सीसीसी कोर्स कर चुके हैं और अपने ग्रेड से सैटिस्फाई नहीं है और अपना ग्रेड इंप्रूव करना चाहते हैं तो भी आप इस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं और एग्जाम क्वालिफाई कर अपना ग्रेड भी इंप्रूव कर सकते हैं। इसके साथ ही अभी तक 3-4 मंथ बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट की खामी को दूर करने के लिए उन्होंने एग्जाम के फौरन बाद ही प्रोविजनल सर्टिफिकेट देने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

फेक सर्टिफिकेट पर लगाम कसने की तैयारी

नीलिट के एमडी डॉ। अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि गवर्नमेंट जॉब में सीसीसी कोर्स के कंपलशन के बाद इसके मिस यूज की शिकायतें भी मिल रही हैं। इसके लिए पैसे की लेन देन कर लोग सर्टिफिकेट हासिल करने के जुगाड़ में लग गए हैं। इन पर लगाम कसने के लिए नीलिट ने कड़े कदम उठाने की कवायद शुरू कर दी है। इसको रोकने के लिए इंस्टीट्यूट बायोमैट्रिक अटैंडेंनेस के साथ ही यूआईडी कार्ड नंबर को भी फॉर्म के साथ फिल कराने की तैयारी में हैं।

22 लैंग्वेज में कोर्स वेबसाइट पर अवेलबल

आप इंडिया के किसी भी कोने के रहने वाले हों, आपको नीलिट की वेबसाइट पर 22 डिफरेंट लैंग्वेज में कोर्स मैटेरियल आसानी से अवेलबल हो जाएगा। एमडी डॉ। शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट्स जिस भी लैंग्वेज में कोर्स मैटेरियल चाहते हैं, उसे नीलिट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी सिर्फ इंग्लिश में इसका एग्जाम होता है, लेकिन नीलिट 4-5 अदर लैंग्वजेज में भी एग्जाम लेने की स्ट्रेटजी तैयार कर रहा है।

अदर नए कोर्सेज की भी होगी शुरुआत

डॉ। शर्मा ने बताया कि देश में 2020 तक इलेक्ट्रॉनिक्स से रिलेटेड टेक्निकल हैंड्स की जरूरत पड़ेगी। इसमें करीब 2 करोड़ 80 लाख जॉब के चांसेज हैं, इसको ध्यान में रखते हुए नीलिट 55 नए कोर्सेज की शुरुआत करने जा रहा है। इनकी ड्यूरेशन 3 मंथ से 12 मंथ है। इसके साथ ही सेंटर डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी से मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड नेटवर्किंग की भी शुरुआत करेगा। इसके साथ ही ई-गवर्नेंस के लिए गवर्नमेंट ऑफिसर्स और एंप्लाइज की ट्रेनिंग की शुरुआत के लिए गवर्नमेंट को लेटर भेजा गया है।

इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर वर्कशॉप नेक्स्ट मंथ

लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से सिटी में इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी राइट पर एक वर्कशॉप शॉप ऑर्गेनाइज की जाएगी। इसमें इंट्री के लिए कोर्स चार्जेज नहीं होंगे। यह जानकारी नीलिट गोरखपुर सेंटर के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि यह वर्कशॉप सिटी के नीलिट सेंटर पर नेक्स्ट मंथ ऑर्गेनाइज की जाएगी

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk