जेडी ने डीआईओएस से मांगे गए चेक जारी करने में यूज दस्तावेज

नगर विधायक अरुण कुमार ने विधान सभा में डीआईओएस की जांच की उठायी थी मांग

BAREILLY:

काल्पनिक टीचर के नाम क्9 लाख रुपए का फर्जी चेक जारी करने का प्रकरण डीआईओएस की गर्दन छोड़ने को तैयार नहीं है। वेडनसडे को जेडी ने डीआईओएस से इस चेक जारी करने में यूज दस्तावेजों की जानकारी तुरंत मांगी है।

विधानसभा में उठा प्रकरण

बताते हैं कि नगर विधायक अरूण कुमार ने विधानसभा में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज आंवला में एक टीचर के नाम क्9 लाख का फर्जी चेक जारी करने का प्रकरण उठाया था। मामला तूल पकड़ने के बाद अपर सचिव शिक्षा ने जेडी से रिपोर्ट तलब की है, जिसके क्रम में जेडी ने चेक जारी किए जाने से जुड़े सभी प्रपत्र मांगे हैं।

गायब हैं दस्तावेज!

क्9 लाख रुपए का चेक जारी करने में प्रोसेज रजिस्टर व पटल बाबुओं के नाम, ट्रांजेक्शन लेजर व अन्य जानकारियां मांगी हैं। विभागीय सूत्रों का दावा है कि ये रजिस्टर ऑफिस में अवलेबल ही नहीं हैं। यदि यह बात सच निकली तो फिर डीआईओएस पर कार्रवाई का खतरा मंडराना तय है।