-पुराना शहर के किसी व्यक्ति से ले रहा था ट्रेनिंग

-पुलिस पूछताछ में अनुज मसीह से ने खोले कई राज

<-पुराना शहर के किसी व्यक्ति से ले रहा था ट्रेनिंग

-पुलिस पूछताछ में अनुज मसीह से ने खोले कई राज

BAREILLY: BAREILLY: कोतवाली के आवास विकास में नकली नोट बनाने की धंधे की प्लानिंग गांधी उद्यान में होती थी। नोट बनाने वाला अनुज मसीह रोजाना गांधी उद्यान में अपने आका से मिलने जाता था और नोट बनाने की ट्रेनिंग लेता था। उसका आका पुराना शहर का रहने वाला है। अनुज मसीह पूरी ट्रेनिंग लेकर अपने आका को भी ठेंगा दिखाने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसका भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल, पूछताछ के बाद पुलिस अनुज मसीह के आका को दबोचने की तैयारी में लग गई है।

नहीं दी थी पूरी जानकारी

पुलिस पूछताछ में अनुज मसीह ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले पुराना शहर के रहने वाले शख्स के संपर्क में आया था। उसने उसे आवास विकास में नोट छापने की टेक्निक बताई थी लेकिन पूरी जानकारी नहीं दी थी। उसे सिर्फ स्कैनर दिया गया था, जिसमें वह कागज पर नोट की छपाई को स्कैन कर लेता था। पूरी तरह से नोट छापने के लिए वह रोजाना शाम पांच बजे गांधी उद्यान जाता था। यहां पर उसका आका उसे नोट छापने का कागज देता था और नोट में लगने वाली इंक की रिफिल देता था। यही नहीं छपे हुए नोट भी आका साथ ले जाता था और साइज में काटकर उसे वापस दे देता था। जिससे साफ है कि उसका आका ही जानता था कि नोट छापने का कागज, इंक व कटर कहां से आता है। अनुज मसीह ने पूछताछ में सुभाषनगर के एक अन्य युवक का भी नाम बताया है जिसका इस्तेमाल नोट को चलाने में इस्तेमाल किया जाता था।