- झोलाछाप डॉक्टरों का हब बनता जा रहा उरुवा क्षेत्र

- डीएम के आदेश पर हो रही जांच, पहले भी छापेमारी में सील हो चुके हैं क्लीनिक

URUVA BAZAR: उरुवा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की कार्रवाई के बाद भी क्षेत्र में बिना डिग्री वाले डॉक्टर बेखौफ हैं। इन झोलाछाप डॉक्टर्स के हौसले इतने बुलंद हैं कि कई गांव, कस्बे और बाजार में इन्होंने अपनी डिस्पेंसरी खोल रखी है। कुछ तो बाकायदा नर्सिग होम तक चला रहे हैं। वहीं, एक दर्जन ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने बिना लाइसेंस के दवा की दुकान खोल ली है। इन दुकानों पर नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली प्रतिबंधित दवाएं भी बेहिचक बेची जा रही हैं। ब्लॉक के पांच बड़े कस्बों में तो कुछ झोलाछाप डॉक्टर ड्रिप चढ़ाने के अलावा मुंहमांगी रकम लेकर गर्भपात भी धड़ल्ले से करा रहे हैं। क्षेत्र में इसके पहले स्वास्थ्य विभाग के छापा में तीन गलत ढंग से क्लीनिक संचालित पाए गए थे। जिन्हें सील किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग गंभीर

क्षेत्र के उरुवा बाजार, ढेबरा बाजार, महादेवा बाजार, माल्हनपार, सिकरीगंज, कुई, धुरियापार, बंजरिया, हाटा, रघुपुर, बारीपुर आदि जगहों पर झोलाछाप डॉक्टरों का खेल खुलेआम चल रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। रविंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे फर्जी डॉक्टरों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी डॉक्टर्स को निर्देशित किया जा चुका है। अगर कोई प्रभारी डॉक्टर इसमें हीलाहवाली करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

क्षेत्र में अब तक दो दर्जन ऐसे डॉक्टरों को चिन्हित किया जा चुका है। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। राज कुमार यादव,

प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा