aditya.jha@inext.co.in
PATNA: भाईसाब आपको रेलवे में नौकरी दिलवा देंगे. चिंता मत करिए. हमारी रेलवे अधिकारियों से सेटिंग है. इसके लिए पहले आपको डेढ़ लाख रुपए एडवांस और ज्वाइंनिंग लेटर हाथ में मिलते ही 12 लाख रुपए देने होंगे. ये बातें हमारी नहीं नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य की है जो रेलवे में नौकरी दिलाने का दावा करता है. अगर इस गिरोह का आपके पास कॉल आता है तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह गिरोह आपको ठगने की पूरी तैयारी करके बैठा हुआ है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने जब इस गिरोह का स्टिंग ऑपरेशन किया चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
डेढ़ लाख में ज्वाईनिंग लेटर
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने जब बेरोजगार बनकर मोबाइल पर गिरोह के सदस्य से बात की तो कई बड़े खुलासे हुए. दलाल ने बताया कि वह कई लोगों को रेलवे में नौकरी दिलवा चुका है जो कई सालों से नौकरी कर रहे हैं. रिपोर्टर ने जब खुद की नौकरी लगवाने की बात की तो उसने कहा आप निश्चिंत हो जाइए समझो आपकी नौकरी लग गई है बस डेढ़ लाख रुपए एडवांस की व्यवस्था कर लीजिए.
बिहार-झारखंड में पोस्टिंग देने का दावा
स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया कि गिरोह बेरोजगार लोगों को मोबाइल नंबर जुगाड़ कर उन्हें कॉल करता है और बिहार सहित झारखंड में नौकरी दिलाने दावा करता है. पड़ताल में पता चला कि वह कई बार खुद को रेलवे का बड़ा अधिकारी बताता है. किसी को शक न हो इसके लिए वह फर्जी सीनियर ऑफिसर से लोगों को मिलवाता है ताकि लोगों को उस पर भरोसा हो जाए और वह आसानी से लोगों से पैसे ऐंठ सके.
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाला दलाल प्रभुनाथ और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर के बीच बातचीत के अंश.
रिपोर्टर- सर मैं बेरोजगार हूं. रेलवे में नौकरी मिल जाएगी क्या?
दलाल- कहां से बोल रहे हो?
रिपोर्टर- मधुबनी से बोल रहा हूं.
दलाल - हां नौकरी मिल जाएगी.
रिपोर्टर- कुछ पैसे भी देने पड़ेंगे क्या?
दलाल - हां पैसा तो देना ही पड़ेगा.
रिपोर्टर- कितना लगेगा?
दलाल - 12 लाख रुपए लगेगा
रिपोर्टर- एक साथ 12 लाख रुपए?
दलाल - एडवांस में डेढ़ लाख देना होगा बाकी ज्वाईनिंग लेटर मिलने के बाद.
रिपोर्टर- कुछ कम नहीं होगा क्या?
दलाल - यह कोई स?जी की दुकान नहीं है एक पैसा नहीं कम होगा
रिपोर्टर- कोई फॉर्म भी भरना पड़ेगा?
दलाल - हां भरना पड़ेगा. इसकी पूरी प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ेगी
रिपोर्टर- रेलवे के किस पद पर ज्वाइनिंग होगी?
दलाल - ये कह नहीं सकता हूं लेकिन ग्रुप डी मानकर चलिए.
रिपोर्टर - फर्जीवाड़ा तो नहीं होगा?
दलाल - यहां पक्का काम होता है. मैंने कई लोगों की नौकरी लगवाई है.
रिपोर्टर - पोस्टिंग कहां होगा
दलाल - बिहार या झारखंड में.
Crime News inextlive from Crime News Desk