एसएसपी से मिलकर पीडि़त ने की कार्रवाई की मांग

 

खुद को राजस्थान में न्यायिक अधिकारी बताकर की ठगी

 

कमेटी के नाम पर फांसा

जानकारी के मुताबिक मेडिकल थानाक्षेत्र, मोहल्ला शेरगढ़ी निवासी ललित ने बताया कि वह नाई की दुकान करता है। उसने एक-एक रूपये जोड़कर लगभग तीन लाख रूपये जमा किए थे। आरोप है कि शास्त्रीनगर निवासी मानेंद्र ने खुद को राजस्थान में न्यायिक अधिकारी बताया था। यही नहीं उसने कहा था कमेटी में हर माह रूपये जमा करेंगे तो एक साल बाद रूपये दोगुने होकर वापस मिल जाएंगे.

 

लाखों रुपये इकट्ठा किए

आरोप है कि युवक ने मेरठ के 49 लोगों के 65 लाख रूपये कमेटी में जमा कराए थे, जिसे लेकर आरोपी फरार हो गया। एसएसपी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पीडि़त को दिया।