-महिला ने दिखाई हिम्मत, सिटी एसपी को दी जानकारी-पकड़ा गया फरेबी

-महिला की बहन बनकर पुलिस ऑफिसर पहुंची और मौके से ही दबोचा

PATNA: वह महिलाओं को शादी के नाम पर फंसाने का काम करता था। अपनी शादी के गलत इंफॉरमेशन देकर विज्ञापन छपवाता और उसके बाद महिलाओं को उस जाल में फंसाता। इसका खुलासा तब हुआ, जब उसके जाल में फंसी एक महिला ने सिटी एसपी शिवदीप लांडे को इसकी जानकारी देते हुए उसकी पोल खोली। दरअसल, हुआ यह कि एक विज्ञापन पढ़कर उक्त महिला ने उस मिथलेश कुमार से संपर्क किया। उसने विज्ञापन में अपनी उम्र तो कम बताया ही साथ ही खुद से बैंक मैनेजर भी बताया था। इस जानकारी के बाद महिला उसके संपर्क में आ गई। सात दिनों तक उससे बातचीत भी हुई इसी दौरान महिला को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। उसने शनिवार को सिटी एसपी शिवदीप लांडे से मिलकर पूरी बात बताई। आखिरकार पुलिस ने मिथिलेश कुमार नाम के इस व्यक्ति को फ्रेजर रोड के हेमा प्लाजा से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

रंगे हाथों पकड़े गए

शिवदीप लांडे ने मंडे के दिन उसे रंगे हाथों पकड़ने की प्लानिंग की। इसके लिए महिला थाने की पुलिस ऑफिसर को उस महिला की बहन बनाकर भेजा गया। मिथिलेश साइबर कैफे चलाता है और संगम मैरिज ब्यूरो में काम करता है। उसे गिरफ्तार कर महिला थाना लाया गया है, जहां पूछताछ हो रही है। इस संबंध में सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि महिला ने हिम्मत दिखाई है, मुझे उसने पूरी जानकारी दी उसके बाद कार्रवाई की गई है। मिथिलेश के पास से दो मोबाइल मिला है उसकी भी जांच की जा रही है। कई महिलाओं को इस तरह से झांसा देने की आशंका है। जांच हो रही है। सिटी एसपी ने कहा कि जिस तरह से इस मामला ने मामले को उजागर किया है उसी तरह के महिलाओं को अपने साथ हो रहे अपराध की जानकारी पुलिस को देनी चाहिए।