BAREILLY :

हजियापुर के कई लोगों को ठगा

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम रामगोपाल पांडे है। वह हजियापुर का रहनेवाला है। वह खुद को कानूनगो, लेखपाल व बाबू  बताता था। करीब एक महीने पहले ही वह हजियापुर एरिया में पहुंचा और लोगों को इंद्रा आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व अन्य योजनाओं में रकम दिलाने की बात कही। इस तरह से उसने राशिद रजा , फरजाना, जहाराबेगम, रानी, गुडडू हाजी व अन्य से हजारों रुपए ठग लिए। यही नहीं रामगोपाल फिर रफूचक्कर भी हो गया।

तो ऐसे खुला राज

करीब एक सप्ताह पहले गुड्डू हाजी परेशान होकर रजिस्ट्री आफिस में पहुंच गया। कमरा नंबर 8 में बैठने वाले कानूनगो से उसने मिलने की बात कही। उसे जब अंदर भेजा गया तो उसने रामगोपाल पांडे से मिलने के लिए कहा। इस पर असली रामगोपाल पांडे ने बताया कि वह ही कानूनगो हैं। तब जाकर गुड्डू को ठगी के बारे में समझ में आया। इस पर रामगोपाल ने गुड्डू को 'फेक'  रामगोपाल के एरिया में आने पर पकड़ लेने व उन्हें सूचना देने की बात कहकर भेज दिया। सैटरडे सुबह 'फेक'  रामगोपाल शहदाना के पास घूमता हुआ दिख गया तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

खुद को कानूनगो बताकर ठगी करने वाले शख्स को पकड़ा गया है। उसने लोगों के साथ ठगी की है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

देवरंजन,

आईपीएस अंडर ट्रेनी व एसएचओ बारादरी