मध्यप्रदेश के चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान के नाम से फेक प्रोफाइल बनाने का मामला सामने आया है. इसके अलावा इसमें पीएम सहित कुछ अन्य पॉलिटिशियंस के आपत्तिजनक फोटोज भी अपलोड किए गए थे. इस कारनामे को अंजाम देने वाले स्टूडेंट को इंदौर से अरेस्ट किया गया है. वह 12वीं में पढ़ता है. नाबालिग होने के नाते पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है. 

हो रही है पूछताछ

भोपाल रेंज के आईजी शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने आरोपी स्टूडेंट की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. चीफ मिनिस्टर की जानकारी में यह मामला लाए जाने के बाद उन्होंने खुद डीजीपी संतोष कुमार राउत को लेटर लिखकर जांच के निर्देश दिए थे. पुलिस ने बताया कि फेसबुक पर सीएम चौहान का यह प्रोफाइल इंदौर के मल्हारगंज के एक साइबर कैफे से जनवरी 2011 में बनाया गया था. गत चार जुलाई को यह मामला सार्वजनिक होने के बाद भोपाल पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई थी.

 

पुलिस ने Interpole से ली हेल्प

इसके बाद भोपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी और फेसबुक के सिंगापुर स्थित ऑफिस से कांटैक्ट किया. वहां से इंफॉर्मेशन दी गई कि यह प्रोफाइल इंदौर के मल्हारगंज के एक साइबर कैफे से बनाई गई है. इस बेस पर रविवार को बारहवीं क्लास के आरोपी नाबालिग स्टूडेंट को अरेस्ट कर लिया गया.

भोपाल के एसएसपी आदर्श कटियार के अनुसार, पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुटी है कि सीएम की फेक प्रोफाइल बनाने में स्टूडेंट के पीछे किसी और का हाथ तो नहीं है.

National News inextlive from India News Desk