18 तारीख से शुरू हुई कहानी

जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मोकामा के बाल मुकंन्द मिश्रा से एक मोबाइल कंपनी के प्रोग्राम में 25,25000 रुपए की लॉटरी के नाम पर कई टुकड़ों में ठगी की गई। वह भी बार बार अमिताभ बच्चन का नाम लेकर। 18 जनवरी को 11-12 बजे के बीच बाल मुकुन्द मिश्रा के मोबाइल पर  फोन आया और यह जानकारी दी गई कि आपके नम्बर की लॉटरी निकली है कि अमिताभ बच्चन आपको 2525000 रुपए की लॉटरी देंगे और तुरंत ऑन लाइन आपके एकाउंट में चला जाएगा। अमिताभ के नाम पर ही बाल मुकुन्द फंस गए। फिर शुरू हुआ ठगी का सिलसिला। फोन करने वाले ने बताया कि वह अभिनय चौक नई दिल्ली से पंजाब बैंक के मैनेजर विजय कुमार बोल रहे। इसके बाद 25 हजार रुपए कई बार लिए गए। इस तरह करीब डेढ़ लाख से अधिक रुपए उससे ठग लिए गए।

कई दिनों तक किया परेशान

बाल मुकुन्द को 18 से लेकर 23 तारीख तक कई अकाउंट नम्बर में ये रुपए डलवाये गए। इस दौरान बार-बार अमिताभ से मिलने और उनसे बात करवाने का झांसा दिया गया गया। एक बार तो अमिताभ के सेक्रेटरी के नाम पर मित्तल मेहरा नाम के व्यक्ति से भी बात करवाई।

पुलिस को दी पूरी लिस्ट

बाल मुकुन्द ने कर्ज लेकर ठगों को रुपए दिए। अब वह बेड पर पड़े हैं। उनका भतीजा कृष्ण माधव कुमार पाण्डेय पुलिस के पास फरियाद लेकर घूम रहा है। ठगी करने वालों की पूरी लिस्ट पुलिस को दी गई है। उसने गुरुवार को सीनियर एसपी मनु महाराज से मिलकर सारी कहानी सुनाई। एसएसपी ने बताया कि ठगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जल्द ही सभी पकड़ लिए जाएंगे।

इन लोगों के अकाउंट में डाले गए रुपए

1. बी कांत मल्लिक, उड़ीसा -25 हजार

2. अनिल कुमार मोहन्ती-15 हजार

3. नारी मल्लिक- 25 हजार

4. सुभाष बोई, कटक - 25 हजार

5. निरंजन नंदा, 25 हजार

6. प्रताप रूद्र बिश्वाल - दो बार में 35 हजार रुपए लिए।